scorecardresearch
 

Fabulous Lives of Bollywood Wives: महीप कपूर का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- संजय कपूर ने मुझे चीट किया

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज' का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है. इस सीजन में महीप कपूर ने पति संजय कपूर को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है. महीप कपूर का कहना है कि शादी के बाद जब शनाया हुईं तो संजय कपूर उन्हें चीट कर रहे थे. सीमा सजदेह इस बात को सुनकर दंग रह गईं.

Advertisement
X
महीप कपूर, संजय कपूर
महीप कपूर, संजय कपूर

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज' का नया सीजन रिलीज हुआ है. नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, महीप कपूर और भावना पांडे अपनी शानदार और लग्जूरियस लाइफ को इस सीजन भी जीते नजर आए. इसके साथ ही इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे भी किए. महीप कपूर शो में सीमा सजदेह संग बातचीत करती नजर आती हैं. यहां महीप बताती दिखती हैं कि शादी के शुरुआती दिनों में किस तरह संजय कपूर ने उन्हें चीट किया था. महीप कपूर और संजय कपूर की शादी को 25 साल हो चुके हैं. इनकी एक बेटी है शनाया कपूर और एक बेटा जहान.

महीप का खुलासा
महीप कपूर कहती हैं कि सीमा क्या तुम्हें पता है कि शादी के शुरुआती दिनों में ही संजय काफी अजीब बर्ताव कर रहे थे. मैंने बस सनाया को उठाया और घर से निकल गई. मैं खुद के लिए खड़ी हुई. मेरे पास नन्ही शनाया थी. बतौर महिला और बतौर मां, मेरे लिए पहले मेरा बच्चा है. मेरी बेटी एक अच्छा पिता डिजर्व करती है जोकि संजय है भी. मैं आज जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो टूट जाती हूं. अगर मैं संजय को छोड़ देती तो शायद मेरे मन में उन्हें एक मौका और देना का मलाल रह जाता. क्योंकि जब मेरे बच्चे घर के अंदर आते हैं और मेरा पति घर के अंदर आता है तो मुझे एक तसल्ली वाली फीलिंग आती है सभी शांत रहना चाहते हैं. मुझे लगता है कि संजय ही मुझे शांत कर भी सकते हैं. 

Advertisement

कैमरे के सामने कॉन्फ्रेंस करते हुए महीप कपूर ने कहा कि मैं चाहती थी कि यह शादी चले. किसी भी कीमत पर. मैंने दोबारा संजय के साथ आने का निर्णय खुद के लिए और अपने बच्चों के लिए लिया. मेरे लिए यह कॉम्प्रॉमाइज नहीं था. जो भई निर्णय मैंने लिया, वही सही था, बस मैं इतना ही जानती थी. महीप ने आगे कहा कि जो हुआ वह 100 साल पुरानी बात है. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मैंने इस शादी को निभाया. संजय ने निभाया, क्योंकि शादी हमेशा के लिए होती है. इसमें हम कई उतार-चढ़ाव देखते हैं. 

महीप कपूर ने कहा कि मैं और संजय लाइफ में एक-दूसरे को कई चीजों के लिए माफ करते आए हैं. कई स्टेज ऐसी आईं, जहां हम दोनों ने एक-दूसरे को सपोर्ट किया और माफ भी किया. संजय ने हालांकि, कई बार मुझे धोखा देने की कोशिश की, लेकिन मैं हमेशा संभाल लेती थी. हम दोनों ही इस जर्नी के साथ आगे बढ़े हैं. हम दोनों ही अब मजबूत हैं. 

 

Advertisement
Advertisement