scorecardresearch
 

कैमरे के पीछे माधुरी दीक्षित, कर रहीं पति का शूट, मिला ये टैग

बुधवार को डॉ श्रीराम नेने ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कैमरे के पास माधुरी दीक्षित नजर आईं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बिजनेस में जो बेस्ट हैं, उनसे डायरेक्शन मिल रहा है. मेरे पास कुछ भी कंप्लेन करने के लिए नहीं. पोस्ट स्क्रिप्ट वह सच में एकदम परफेक्शनिस्ट हैं."

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित-डॉ श्रीराम नेने
माधुरी दीक्षित-डॉ श्रीराम नेने
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माधुरी ने किया पति का वीडियो शूट
  • डॉ श्रीराम नेने ने शेयर किया पोस्ट
  • एक्ट्रेस को मिला परफेक्शनिस्ट का टैग

माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ श्रीराम नेने की जोड़ी सभी को बेहद पसंद आती है. वे आए दिन अपने पति संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, वहीं उनके पति भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और माधुरी संग पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं. अब श्रीराम नेने ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां माधुरी दीक्षित उन्हें एक वीडियो शूट में डायरेक्ट करती दिख रही हैं. माधुरी के पति का एक YouTube चैनल है जहां वह अक्सर हेल्थ को लेकर वीडियो अपलोड करते हैं. 

माधुरी ने शूट के दौरान किया डायरेक्ट 
बुधवार को डॉ श्रीराम नेने ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कैमरे के पास माधुरी दीक्षित नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है वे क्रू मेंबर से श्री राम नेने पर ज्यादा लाइट डालने के लिए बोल रही हैं. डॉ नेने ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "बिजनेस में जो बेस्ट हैं, उनसे डायरेक्शन मिल रहा है. मेरे पास कुछ भी कंप्लेन करने के लिए नहीं. पोस्ट स्क्रिप्टः वह सच में एकदम परफेक्शनिस्ट हैं."

वीडियो में माधुरी कहती हैं "क्लोजउप के लिए थोड़ी लाइट बढ़ाओ" जहां माधुरी ने पिंक कलर का टॉप और जींस पहनी हुई है, वहीं डॉ नेने रेड टी-शर्ट में एक स्टूल पर बैठे हैं. पोस्ट पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा "सो क्यूट" दूसरे यूजर ने लिखा, "लव्ड इट" इसके अलावा बाकी यूजर काफी प्यार बरसा रहे हैं. 

Advertisement

एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट

आपको बता दें इससे पहले माधुरी ने एक पोस्ट शेयर कर यह बताया था की उनके बड़े बेटे अरिन ने हाई स्कूल पास कर लिया है और वो बढ़िया मार्क्स के साथ ग्रेजुएट हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी पोस्ट शेयर कर दी थी माधुरी की उस पोस्ट में उनकी पूरी फैमिली एक साथ खड़ी नजर आई. फोटो में सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- मेरे और राम के लिए ये एक प्राउड मोमेंट है. अरिन बढ़िया परफॉरमेंस के साथ हाई स्कूल से ग्रेजुएट हो गया है. अरिन को और उनकी पूरी ग्रेजुएटिंग क्लास को ढेर सारी शुभकामनाएं." 

बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान

माधुरी दीक्षित वर्क फ्रंट 
बता दें कि माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर, 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली थी. नेने पेशे से डॉक्टर हैं. वे लॉस एंजलेस में कार्डियोवस्कुलर सर्जन हैं. इस शादी से कपल को अरिन और रयान नाम के दो बेटे हैं माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को पिछली बार साल 2020 में फिल्म कलंक में देखा गया था. इस फिल्म में वे लंबे वक्त बाद एक्टर संजय दत्त संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement