scorecardresearch
 

मधु को कैसे मिला था 'रोजा' में काम, मणि रत्नम ने बिना बताए लिया था ऑडिशन

मधु ने साल 1991 में आई फिल्म Azhagan से डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें फेम मणि रत्नम की 'रोजा' ने दिलाया. 'रोजा' में मधु के बढ़िया काम ने दर्शकों का दिल जीता था. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस को आखिर मणि रत्नम की इस फिल्म में काम कैसे मिला?

Advertisement
X
फिल्म रोजा में मधु
फिल्म रोजा में मधु

90s के समय में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा ने हम सभी को एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. इसी के साथ हमें कई बढ़िया किरदार और एक्टर्स भी मिले. इन्हीं में से एक थीं मधु, जिन्हें 'रोजा' फिल्म ने रातोंरात स्टार बना दिया. 15 अगस्त 1992 में रिलीज हुई 'रोजा' में मधु के बढ़िया काम ने दर्शकों का दिल जीता था. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस को आखिर मणि रत्नम की इस फिल्म में काम कैसे मिला? मधु के 54वें जन्मदिन पर हम आपको इस बारे में बता रहे हैं.

कैसे मधु को मिली 'रोजा'?

मधु ने साल 1991 में आई फिल्म Azhagan से डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें फेम मणि रत्नम की 'रोजा' ने दिलाया. इस फिल्म में मधु ने तमिलनाडु के गांव में रहने वाली एक लड़की का किरदार निभाया था. फिल्म में रोजा की शादी ऋषि (अरविन्द स्वामी) से होती है, जिसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है. इस फिल्म में काम मिलने के बारे में मधु ने फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था.

उन्होंने कहा, 'मुझे असल में पता भी नहीं था कि मैं फिल्म का ऑडिशन देने जा रही हूं. मैं के बालचंद्र सर की फिल्म Azhagan और Vaaname Ellai की शूटिंग कर रही थी. शिड्यूल के दौरान मेरी छुट्टी थी और बालचंद्र सर ने मुझे मणि सर के ऑफिस जाने को कहा. मैंने वही मेकअप किया था और हेयरस्टाइल बनाया हुआ था. इसके बाद मुझे हासिनी (मणि रत्नम की पत्नी और एक्ट्रेस सुहासिनी) के साथ एक सीन रीड करने को कहा गया. मेरे बाल उस समय छोटे हुआ करते थे, तो उन्होंने विग लगाकर मेरी चोटी बना दी थी.'

Advertisement

मधु ने आगे बताया, 'मुझे कोई आइडिया नहीं था कि ये एक ऑडिशन है और मुझे सेलेक्ट कर लिया गया है. अगली चीज जो मुझे याद है, वो ये की मणि सर ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई और हमने शूटिंग की. मुझे बहुत समय बाद इस बात का पता चला था कि कई लड़कियों ने मेरे रोल के लिए ऑडिशन दिया था.'

मधु नहीं थीं रत्नम की पहली पसंद?

कुछ सालों पहले इस बात का खुलासा हुआ था कि 'रोजा' के लिए मधु डायरेक्टर मणि रत्नम की पहली पसंद नहीं थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर लक्ष्मी की बेटी ऐश्वर्या को रत्नम ने ये रोल पहले ऑफर किया था. लेकिन कहा जाता है कि ऐश्वर्या की दादी ने उनके लिए इस रोल को ना कह दिया था. बाद में ऐश्वर्या को फिल्म देखने के बाद काफी पछतावा हुआ था.

एक और रिपोर्ट में बताया गया था कि 'रोजा' के लिए मणि रत्नम की सेकंड चॉइस एक्ट्रेस मनीषा कोइराला थीं. लेकिन मनीषा ने तब डायरेक्टर सुभाष घई के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था. रत्नम ने करिश्मा कपूर को भी अपनी फिल्म में लेने के बारे में सोचा था. हालांकि, बाद में उन्हें समझ आया कि उनकी फिल्म का बजट काफी कम है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement