मानसून का देश में लोग गर्मी के बाद बेसब्री से इंतजार करते हैं. बरसात के दिनों में, हर कोई घर पर रहना पसंद करता है. हाल ही में सोहा अली खान ने अपने पति और अभिनेता कुणाल खेमू के लिए बेहतरीन नाश्ता बनाया है. सोहा ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कुणाल पाव भाजी खाते दिख रहे हैं. सोहा का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही उनके फैंस प्रतिक्रियां देते हुए प्यार साझा कर रहे हैं.
सोहा ने शेयर किया फनी वीडियो
सोहा ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसको उन्होंने कैप्शन दिया, “चैंपियंस का नाश्ता ??? @kunalkemmu" सोहा के फनी वीडियो में कुणाल को पाव भाजी का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, लेकिन जैसे ही वे इसे खाते हैं तो ये उन्हें बेहद गर्म लगता है. वीडियो में उनके फनी एक्सप्रेशन सभी को बेहद पसंद आते हैं. उनके फैंस उनकी प्रशंसा करते दिख रहे हैं.
सोहा अली खान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्ट्रेस अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोहा के इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू की तस्वीरें हमें अक्सर देखने को मिलती हैं. 'रंग दे बसंती' की अभिनेत्री ने हाल ही में इनाया की प्रीस्कूल ग्रेजुएशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं. एक अन्य तस्वीर में, सोहा को इनाया के साथ येलो कलर के कपड़ों में टीम उप करते देखा गया था.
एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट
कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने 2015 में शादी की और 2017 में उनकी बेटी इनाया का जन्म हुआ. कुणाल खेमू ने हाल ही में अपना 38 वां जन्मदिन मनाया और कई हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. सोहा ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, "पोज दिया, अनपोज्ड, रिपोज्ड और एक्सपोज्ड! @kunalkemmu के साथ जन्मदिन.”
बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान
कुणाल खेमू वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू पिछली बार वेब फिल्म 'लूटकेस' में नजर आए थे. कुणाल ने 'मलंग' में भी काम किया था और फिल्म 'कलंक' में भी नजर आए थे.