बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं. वे किसी कंट्रोवर्सी में भी नहीं फंसते और लाइमलाइट में भी नजर नहीं आते. अपने कूल नेचर की वजह से सोशल मीडिया पर भी फैंस उनसे जुड़ते हैं. एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ से सभी को रूबरू कराते रहते हैं.
आमतौर पर तो फैंस क्यूट इनाया की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं मगर कभी-कभी अपने टैलेंट से कुणाल खेमू भी फैंस को चकित कर देते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी सिंगिंग स्किल्स फैंस तक पहुंचाई है और इस कठिन समय में उनके लिए 70s का सुपरहिट सॉन्ग भी गाया है.
कुणाल खेमू ने गाया गाना
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे गिटार लिए नजर आ रहे हैं और मुकेश का सुपरहिट सॉन्ग 'कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है' गा रहे हैं. ये गाना सुपरहिट फिल्म कभी कभी का था जिसे अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और राखी पर फिल्माया गया था. गाने को कुणाल खेमू ने अपने अंदाज में गाया है और फैंस उनकी तारीफ करते भी नहीं थक रहे हैं.
कुणाल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सभी को हैलो, मुझे पता है कि ये हम सभी के लिए मुश्किल समय है. मगर हमें अपने-अपने घरों में रहने की जरूरत है और एक-दूसरे का साथ देने की जरूरत है. मेरी तरफ से आप लोगों के लिए कुछ है ताकी आप थोड़ा उत्साहित हो सकें. कुणाल के इस गाने को फैंस काफी प्यार दे रहे हैं. कई लोगों ने तो कुणाल को मल्टीटैलेंडेट भी कह दिया है.
मलंग में आए थे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल खेमू पिछली बार मोहित सूरी की फिल्म मलंग में नजर आए थे. फिल्म में उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और अनिल कपूर भी थे. ये मूवी 7 फरवरी, 2020 को रिलीज हुई थी.