वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस कुब्रा सैत अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कुब्रा ने स्विमिंग पूल में खास अंदाज में फोटोशूट करवाया है. इसके फोटोज आते ही वायरल होने लगे हैं.
अपने इस अनोखे फोटोशूट में कुब्रा सैत पूल में खुद को किस करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को खींचकर ऐसे जोड़ा गया है, जिससे तस्वीर में एक नहीं बल्कि दो कुब्रा सैत दिख रही हैं.
कुब्रा सैत पूल में लेटकर, खड़े होकर और बैठकर पोज दे रहे हैं. लेकिन तस्वीरों में एक नहीं बल्कि दो कुब्रा सैत दिख रही हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कुब्रा सैत खुद ही परछाई को चूम रही हों.
तस्वीरों में कुब्रा सैत को ब्लैक ड्रेस में देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने रेड आउटफिट पहने हुए भी फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरो को शेयर करते हुए कुब्रा सैत ने लिखा, ''Schrodinger's Cat. @luminousdeep ने इन्हें खींचा है. आखिरी फोटो देखकर मेरी सांसें ही थम जाती है.''
इन तस्वीरों के लिए कुब्रा सैत की काफी तारीफें हो रही हैं. कुब्रा के पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सेलेब्स और फैंस उन्हें खूबसूरत, बढ़िया, बेहतरीन, अद्भुत और स्टनिंग बता रहे हैं.
करियर की बात करें तो कुब्रा सैत ने 2011 में सलमान खान की फिल्म 'रेडी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह जोड़ी ब्रेकर्स, सुल्तान और गली बॉय जैसी फिल्मों में नजर आईं.
लेकिन कुब्रा सैत को पहचान नेटफ्लिक्स की सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' से मिली थी. इस सीरीज में कुब्रा ने कुकू का किरदार निभाया था. उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे. शो में कुब्रा का काम बढ़िया था.
कुछ समय पहले ही कुब्रा सैत ने बताया था कि 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन संग अपने सेक्स सीन्स को शूट करने के बाद वह रो पड़ी थीं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हर एंगल से सीन्स को शूट किया था. अंत तक कुब्रा तक गई थीं और परेशान भी हो गई थीं, जिसके बाद वह रोने लगी थीं.