आखिरकार जिसका डर था वही हुआ. कमाल आर खान यानि KRK ने 83 का रिव्यू कर ही डाला. केआरके ने जनता के सामने अपनी राय रखी हैं. एक तरफ जहां हर कोई 1983 वर्ल्डकप पर बनाई गई फिल्म 83 की तारीफ कर रहा है. वहीं केआरके ने फिल्म की खामियों को उजागर किया है. आइये जानते हैं कि फिल्म को लेकर प्रोक्लेम्ड रिव्यूअर केआरके का क्या कहना है.
83 पर केआरके का रिव्यू
फिल्म रिलीज से पहले ही केआरके रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म का मजाक बनाते दिखाई दिये थे. केआरके की बातों से जाहिर था कि वो रिव्यू में भी फिल्म को लेकर जहर उगलने वाले हैं. केआरके की सबसे अच्छी बात ये है कि वो लोगों की उम्मीदों पर एकदम खरे उतरते हैं. इस बार भी उन्होंने बिल्कुर उम्मीद के मुताबिक काम किया है.
83 Screening: रणवीर सिंह-कपिल देव के बीच Awkward मोमेंट, ब्रोमांस की तस्वीरें वायरल
कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए रणवीर सिंह स्टारर फिल्म को कतई बोरिंग फिल्म बताया है. केआरके का कहना है कि इंटरवल तक फिल्म काफी बोरिंग लगी. यही नहीं, सभी स्टार्स असल क्रिकेटरों के बहुत बुरे डुप्लीकेट हैं. आगे वो कहते हैं कि आप सोचते हैं कि साकिब जैसा एक्टर उपकप्तान मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभा रहा है. कास्टिंग डायरेक्टर पूरा टाइम नशे में था. कमाल आर खान का रिव्यू पढ़ने के बाद फिल्म पर फैसला आप खुद कर सकते हैं.
ब्रालेट-पैंट में आलिया का स्टनिंग अंदाज, Pak डिजाइनर के आउटफिट में बिखेरा जलवा
आयुष्मान की फिल्म को बताया था सॉफ्ट पॉर्न
ऐसा पहला मौका नहीं है जब केआके ने किसी अच्छी-खासी फिल्म को बोरिंग बता कर उसकी बेज्जती की है. इससे पहले उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी को सॉफ्ट पॉर्न बताया था. यही नहीं, उन्होंने कहा था कि फिल्म का नाम सेक्स इन चंडीगढ़ होना चाहिए. केआरके की इन बातों से पता चलता है कि उन्हें सॉफ्ट पॉर्न और फिल्म में अंतर बिल्कुल पता नहीं है.
खैर, KRK की बातें चलती रहेंगी. 83 कल रिलीज हो रही है. देखना मत भूलियेगा.