
सलमान खान से पंगा लेने के बाद अब कमाल आर खान (केआरके) ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ताला लगा दिया है. रविवार को केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट कर उसे प्राइवेट मोड में डाल दिया है जिससे अब केवल उनके फॉलोअर्स ही केआरके के ट्वीट्स देख पाएंगे. ये सब तब हुआ जब सलमान ने केआरके पर मानहानि का केस कर दिया, जिसके बाद केआरके ने लगातार एक्टर पर कई टिप्पणियां की.
क्या राधे रिव्यू के कारण सलमान ने किया केस?
मामले की शुरुआत सलमान खान की फिल्म राधे के रिलीज के बाद इसके रिव्यू से हुई थी. दरअसल, केआरके ने राधे के रिव्यू में फिल्म के साथ-साथ एक्टर पर भी पर्सनल अटैक किया. उन्होंने सलमान की आलोचना की, जिसके बाद सलमान की लीगल टीम ने केआरके पर एक्शन लिया. केआरके ने अपने एक वीडियो में पहले तो बताया कि राधे का निगेटिव रिव्यू करने के कारण उनपर केस किया गया है लेकिन बाद में सलमान की टीम ने सफाई दी कि उन्होंने ये केस इसलिए किया क्योंकि केआरके सलमान की इमेज खराब कर रहे थे.
केआरके ने पहले तो सलमान की फिल्मों का रिव्यू नहीं करने की बात कही पर जब दबंग खान की लीगल टीम की ओर से सफाई जारी की गई तो केआरके ने सलमान से सीधा पंगा ले लिया. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्हें बॉलीवुड के 20 लोगों का सपोर्ट है इसलिए अब वे सलमान की फिल्मों का रिव्यू जारी रखेंगे.

8 साल से बड़े ब्रेक के इंतजार में जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर, बोलीं- पापा नहीं की कभी मदद
कौन देख सकता है केआरके के पोस्ट्स?
केआरके के इस बयान के बाद अब अपने ट्विटर अकाउंट को प्राइवेट मोड में रखना, कहीं ना कही केआरके के डर को दिखाता है. ऐसा करने से अब केआरके सोशल मीडिया पर ट्रोल होने से बच जाएंगे. उनके आगे के पोस्ट्स केवल उनके फॉलोअर्स ही देख सकते हैं. वैसे केआरके का इंस्टाग्राम अकाउंट फिलहाल पब्लिकली ओपन है जहां दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि सलमान के वकीलों का आरोप झूठा है. फिलहाल, मानहानि केस को लेकर आगे सलमान की टीम क्या कार्रवाई करती है ये देखना दिलचस्प होगा.