फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के मेकर्स कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उनका कहना है कि वह तापसी पन्नू की जगह इस फिल्म में किसी और को फाइनल करने की प्लानिंग कर चुके थे, लेकिन आखिरी वक्त में एक्ट्रेस को बदलना पड़ा. हालांकि, मेकर्स ने एक्ट्रेस का नाम नहीं बताया, लेकिन कृति सेनन की ओर इशारा जरूर किया. कहा जा रहा है कि आनंद एल राय, कृति सेनन को फाइनल करने वाले थे, लेकिन एक्ट्रेस के मन में स्क्रिप्ट पढ़कर एक दूसरी चीज आ गई, जिसके कारण वह पीछे हट गईं.
कृति ने ठुकराया ऑफर
ईटाइम्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने तापसी पन्नू से इस फिल्म के बारे में फिल्म 'मनमर्जियां' के दौरान बात की थी. तापसी इसे करने को लेकर ओके थीं, लेकिन बाद में डायरेक्टर ने मन बदल लिया और कृति से इसके बारे में बात करना प्रिफर किया. कृति सेनन को इस फिल्म की कहानी पसंद आई थी, लेकिन जब राय रानी कश्यप के किरदार में कृति को फाइनल करने ही वाले थे कि एक्ट्रेस के मन में दूसरी चीज आई. कृति फिल्म में अपने इन्टिमेट सीन को लेकर थोड़ा अच्छा महसूस नहीं कर रही थीं.
ऐसे में स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव भी किए गए, लेकिन बाद में तापसी पन्नू को वह रोल ऑफर हुआ. तापसी फिल्म में अपने रोल को लेकर कुछ नया करने की प्लानिंग कर रही थीं. वह इसके लिए एक्साइटेड भी थीं. पहले की फिल्मों से इस फिल्म में तापसी का किरदार एकदम अलग था. बता दें कि तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि मैंने दोनों लड़कों सहज महसूस करवाया है, क्योंकि उन्हें देखकर लग रहा था कि वह डरे हुए हैं. उन्हें लगा पता नहीं यह क्या करेगी हमारे साथ. दोनों लड़के, मुझे लगता है कि डरे हुए थे, क्योंकि शायद मेरी इमेज ऐसी है या पता नहीं क्या दिक्कत थी, लेकिन मैं विनिल के पास जाकर दोनों की शिकायत करती थी.'
पागलपन की हद से नहीं गुजरे तो प्यार कैसा, आ गई हसीन दिलरुबा...
हसीन दिलरुबा फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है. इसकी कहानी को कनिका ढिल्लों ने लिखा है. हसीन दिलरुबा को काफी निगेटिव रिव्यू मिले हैं. इसपर स्क्रीन राइटर कनिका ने कहा कि रिव्यू देने वाले 'एक्स्पर्ट्स' अयोग्य होते हैं.