काफी समय बाद सिनेमाघरों में चका चौंद देखने को मिलेगी. साल 2021 में एक के बाद एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साल 2021 सभी के लिए काफी अच्छा होने वाला है. वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर को कृति सेनन के साथ थिएटर में देखा गया, जहां से वरुण ने एक वीडियो शेयर किया है. वे थिएटर में फिल्म रूही देखने पहुंचे हैं. उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. वीडियो में सिर्फ कृति नहीं बल्कि फिल्म ‘भेड़िया’ की पूरी टीम साथ दिखाई दे रही है.
फिल्म रूही देखने पहुंचे वरुण संग कृति
वीडियो में वरुण को आप कहते हुए सुन सकते हैं कि वह 1 साल बाद थिएटर में आए हैं, जिस पर कृति कहती हैं, सभी एक साल बाद ही थिएटर आए हैं. इसके आगे वरुण कहते हैं कि हम 'रूही' देखने आए हैं. 'रूही' 11 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म थिएटर में रिलीज होगी. आप सभी फिल्म देखने जरुर जाएं. वीडियो में आप वरुण के साथ उनकी फिल्म ‘भेड़िया’ की पूरी टीम को देख सकते हैं. वीडियो में कृति सेनन भी चिल्लाती नजर आईं जहां उन्होंने कहा, "पॉपकॉर्न चाहिए"
आपको बता दें फिल्म ‘भेड़िया’ की टीम इन दिनों ईटानगर में है जहां पर वे सभी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. वरुण की फिल्म ‘भेड़िया’ हॉरर फिल्म यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जिसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स बना रही है. ‘स्त्री’ और फिल्म ‘रूही’ भी इसी यूनिवर्स की फिल्म हैं. राजकुमार राव की फिल्म रूही देखने के लिए सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 11 तारीख को थिएटर में रिलीज की जाएगी. बता दें यह फिल्म सिर्फ थिएटर में ही देखने को मिलेगी.
थिएटर में होगी रिलीज
रूही हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म आप सभी को डराने के साथ हंसाने के लिए तैयार है. स्त्री के सफल होने के बाद मेकर्स ने राजकुमार, जाह्ववी और वरुण के साथ यह फिल्म बनाने का फैसला लिया था. पहले इस फिल्म का नाम‘रूही अफजाना’ था, जिसे बदलकर अब ‘रूही’कर दिया है.