scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan के डिनर में Naagin Sauce, जानें कितनी है कीमत, क्या है खासियत?

बिग बी की पोस्ट ने फैंस में नागिन सॉस की कीमत से लेकर इसके टेस्ट को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये नागिन सॉस क्या है, इसकी कीमत क्या है, इसमें क्या खासियत है? तो अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कितनी है नागिन सॉस की कीमत?
  • अमिताभ ने डिनर में खाई नागिन सॉस
  • सोशल मीडिया पर नागिन सॉस की चर्चा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी हर चीज ट्रेंड बन जाती है. बिग बी जो भी पहनते हैं, जो खाते हैं तुरंत सोशल मीडिया की हाईलाइट बन जाता है. मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने अपने शानदार डिनर मेन्यू की तस्वीर शेयर की थी. तभी से एक्टर के डिनर टेबल पर रखी नागिन सॉस की हर ओर चर्चा हो रही है.

अमिताभ के डिनर में नागिन सॉस

अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो इस नागिन सॉस को खाने के लिए लंबे समय से तड़प रहे थे. बिग बी की पोस्ट ने फैंस में नागिन सॉस की कीमत से लेकर इसके टेस्ट को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि ये नागिन सॉस क्या है, इसकी कीमत क्या है, इसमें क्या खासियत है? तो अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे.

देर रात Amitabh Bachchan ने देखा फुटबाल मैच, डिनर में खाया 'नागिन सॉस', होने लगी चर्चा
 

कितनी है नागिन सॉस की कीमत?

अमिताभ बच्चन के डिनर मेन्यू का हिस्सा बनी ये नागिन सॉस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी. ये सॉस आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगी. आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं. वहां पर 230 ग्राम नागिन सॉस की कीमत 222.75 रुपये बताई गई है. ये नागिन सॉस का Kantha Bomb फ्लेवर है. अब जानते हैं इस सॉस में ऐसा क्या खास है जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन इसे खाने के लिए बेताब हो रखे थे.

Advertisement

रिवीलिंग ब्रालेट पहनने पर Neha Bhasin ट्रोल, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन है क्या?
 

क्या है नागिन सॉस की खासियत?
ये सॉस पूरी तरह से वेजीटेरियन प्रोडक्ट है, वेगन है. इसमें कोई आर्टिफिशियल कलर्स नहीं हैं. ये सॉस इंडियन टेस्ट के मुताबिक है. इससे पहले सॉस का ऐसा फ्लेवर आपने टेस्ट नहीं किया होगा. ये सॉस Halal & Kosher फ्रेंडली है. रियल सब्जियों और इंडियन चिली से इसे बनाया गया है. ये सॉस आपके बोरिंग खाने का स्वाद बढ़ा देगी.

खाने को बनाने और मैरिनेड करने का ये परफेक्ट ऑप्शन है. ये सॉस बहुत ज्यादा स्पाईसी नहीं है. मीडियम स्पाईसी है जिससे कि कम स्पाइसी खाने वाले लोग भी इस सॉस का मजा ले सकते हैं. इस सॉस में भारत की सबसे टेस्टी मिर्च यानी केरल की Kanthari Mulaku chilli का इस्तेमाल किया गया है. नागिन सॉस में आपको दूसरे फ्लेवर्स जैसे स्मोकी भूत, द ऑरिजनल भी मिल जाएंगे.


 

Advertisement
Advertisement