तैयार हैं ना, बस एक दिन का और इंतजार... फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी 2023 की बड़ी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'. ईद फेस्टिविटीज में भाईजान बड़ा धमाका करने वाले हैं. करीब 4 साल बाद वे स्क्रीन पर दिखेंगे. मल्टीस्टारर फिल्म में इंडस्ट्री के कई सितारे काम कर रहे हैं. 2020 में मूवी की अनाउंसमेंट हुई थी. तब से लेकर अब तक फिल्म में कई बड़े बदलाव हुए हैं. डायरेक्टर, कहानी से लेकर एक्टर तक बदले. लेकिन... आखिर में जिसके कंधों पर फिल्म की जिम्मेदारी सौंपी गई, उनका ट्रैक रिकॉर्ड देख आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा फरहाद की फिल्मों का कलेक्शन?
सलमान खान की इस बड़ी फिल्म के डायरेक्टर हैं फरहाद सामजी, जिन्हें अपने डायरेक्टोरियल करियर में अभी तक बड़ी हिट नहीं मिली है. फरहाद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म एंटरटेनमेंट (72.02 करोड़ कलेक्शन) थी. इसे उन्होंने अपने भाई साजिद सामजी संग मिलकर डायरेक्ट किया था. दूसरी मूवी हाउसफुल 2 (109.14 करोड़ नेट कलेक्शन इंडिया) भी दोनों भाइयों में मिलकर बनाई. इसके बाद फरहाद ने हाउसफुल 4, बच्चन पांडे बनाईं. बच्चन पांडे (49.98 करोड़) तो डिजास्टर साबित हुई थी. हाउसफुल 4 (194.60 करोड़) ने अच्छा बिजनेस किया था. फरहाद फिल्मों के अलावा वेब सीरीज भी बना चुके हैं. इनमें बेबी कम ना, बू सबकी फटेगी, Pop Kaun? शामिल हैं. ये सीरीज कब आईं और कब चली गईं किसी को जानकारी नहीं. अपकमिंग प्रोजेक्टस की बात करें तो, फरहाद को हेरा फेरी 3 और हाउसफुल 5 जैसी बड़ी फिल्मों को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी मिली है.
सलमान की फिल्म से चमकेगा करियर?
फरहाद को करियर में अभी तक ब्लॉकबस्टर हिट नहीं मिली है. हो सकता है सलमान खान का स्टारडम उनकी किस्मत को भी चमका दे. ट्रेलर लॉन्च में फरहाद ने कहा भी था कि अगर सलमान खान हैं तो कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. वो बात अलग है सलमान ने उनकी बात पर चुटकी ली और कहा था- अगर ये फिल्म नहीं चली तो पूरा बिल मेरे पर फटेगा. खैर, 'किसी का भाई किसी की जान' में फरहाद का डायरेक्शन लोगों को कितना भाता है, रिजल्ट 1 दिन बाद सबके सामने होगा. हालांकि खबरें थीं चाहे फरहाद इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, लेकिन फिल्ममेकिंग में सलमान खान का बड़ा हस्तक्षेप रहा है.
एक्टिंग भी करते हैं फरहाद
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का बॉक्स ऑफिस फरहाद की अपकमिंग फिल्मों पर भी असर डालेगा. वे निर्देशक होने के साथ राइटर, सिंगर, लिरिसिस्ट, म्यूजिक कंपोजर भी हैं. बागी 3 और कुली नंबर 1 में उन्होंने कैमियो किया था. फरहाद ने 2002 में आई फिल्म ब्रदर से बतौर लिरिसिस्ट अपने करियर की शुरूआत की थी. वे स्ट्रीट डांसर 3डी, बागी 3 जैसी मूवीज के डायलॉग लिख चुके हैं.
पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के ट्रेलर और गानों ने पहले ही मार्केट में बज बना रखा है. ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर ये मूवी 15-17 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ईद रिलीज फिल्म को लेकर एक्सपेक्टेशन हाई हैं. देखना होगा सलमान की ये फिल्म और इसके डायरेक्टर का काम लोगों की कसौटी पर कितना खरा साबित होता है.