कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टेन विक्रम बत्रा की बायोपिक में कियारा आडवाणी ने बेहतरीन परफॉरमेंस दी है. कियारा ने डिंपल चीमा के रोल में कमाल करके दिखाया. उनके काम की सराहना खूब हुई और लोगों को उनका लुक भी खूब पसंद आया. अब फैंस ने कियारा आडवाणी की हमशक्ल ढूंढ निकाली है.
कियारा की हमशक्ल ने री-क्रिएट किया लुक
इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने कियारा आडवाणी के डिंपल वाले लुक को री-क्रिएट किया है. इस लड़की की तस्वीरें और वीडियो देखकर हर कोई इसे कियारा आडवाणी की हमशक्ल बता रहा है. लड़की का नाम ऐश्वर्या है और वह पेशे से डॉक्टर है. डॉक्टर ऐश्वर्या ने कियारा का फिल्म 'शेरशाह' वाला लुक कॉपी करके सभी को चौंका दिया. ऐसे में उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
भूल भुलैया 2: सीन के बीच चीखते हुए चली गई कार्तिक आर्यन की आवाज, डायरेक्टर के उड़े होश
वायरल हुआ ऐश्वर्या का वीडियो
डॉक्टर ऐश्वर्या ने कुछ समय पहले ही कियारा का 'शेरशाह' वाला लुक री-क्रिएट करते हुए तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. इन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया है. उन्होंने कियारा के किरदार की तरह ही आउटफिट, एक्सेसरीज पहनी है और उनका मेकअप भी काफी बिल्कुल कियारा से मैच कर रहा है. ऐसे में यूजर्स ऐश्वर्या और कियारा के बीच फर्क नहीं कर पा रहे हैं.
ऐश्वर्या की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हर कोई उन्हें कियारा की हमशक्ल बताता दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी तक खुद कियारा ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐश्वर्या एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर अपने दिलचस्प पोस्ट के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं.
चर्चा में है इन सेलेब्स का लव अफेयर, किसी ने किया ऑफिशियल तो किसी ने साधी चुप्पी
इन फिल्मों में काम कर रहीं कियारा
कियारा आडवाणी की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म भूल भुलैया में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में तब्बू और राजपाल यादव भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा कियारा RC15 नाम की तेलुगू फिल्म का हिस्सा भी हैं. फिल्म को डायरेक्टर शंकर ने बनाया है और इसमें कियारा के हीरो राम चरण हैं.