scorecardresearch
 

जब आलिया भट्ट की दोस्त संग कियारा आडवाणी की हुई कैटफाइट, ये हुआ एक्ट्रेस का हश्र

नेटफ्लिक्स की फिल्म गिलटी में नजर आईं एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि कैसे उनकी और कियारा आडवाणी की कैटफाइट हुई थी.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी-आकांक्षा रंजन कपूर
कियारा आडवाणी-आकांक्षा रंजन कपूर

बॉलीवुड में हमने कई एक्ट्रेसेज के बीच में कोल्ड वॉर और कैटफाइट के किस्से सुने हैं. लेकिन अब वो समय चला गया है जब एक्ट्रेसेज के बीच में लड़ाईयां हुआ करती थीं. बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेज के बीच दोस्ती अब देखने लायक होती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन कपूर की लेटेस्ट फोटो पर ध्यान दें तो लगता है शायद कैट फाइट्स का सिलसिला इंडस्ट्री में खत्म नहीं हुआ है. 

बॉलीवुड में एक और कैटफाइट?

नेटफ्लिक्स की फिल्म गिलटी में नजर आईं एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बताया है कि कैसे उनकी और कियारा आडवाणी की कैटफाइट हुई थी. फोटो में आकांक्षा के हाथ को देखा जा सकता था, जिसपर नाखून से नोचने के निशान हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''कियारा आडवाणी संग एक कैट फाइट में मिले स्क्रैच और स्क्रैप.''

असल में ये फोटो फिल्म गिलटी की शूट की है. हाल ही में इस फिल्म ने अपना एक साल पूरा किया है. कियारा और आकांक्षा ने इसमें साथ काम किया था और दोनों के किरदारों के बीच दुश्मनी दिखाई गई थी. इस कैट फाइट वाली फोटो के अलावा आकांक्षा ने शूटिंग की कुछ और थ्रोबैक फोटोज शेयर की थी. आकांक्षा के अलावा कियारा आडवाणी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म से जुड़ी BTS वीडियोज शेयर की थीं. 

Advertisement

बता दें कि नेटफ्लिक्स फिल्म गिलटी से आकांक्षा रंजन कपूर ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. हाल ही में आकांक्षा ने ऐलान किया है कि वह नेटफ्लिक्स की फिल्म Ray में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर होंगे. मालूम हो कि आकांक्षा रंजन कपूर, आलिया भट्ट की बचपन की दोस्त हैं. कुछ समय पहले दोनों को मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था.

 

Advertisement
Advertisement