खुशी कपूर और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बोनी कपूर और दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं. दोनों ही अक्सर अपनी मां श्रीदेवी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर याद करती दिखाई देती हैं. मालूम हो, साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हुआ था. खुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपना हर पल फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. सोमवार के दिन खुशी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें श्रीदेवी बोनी कपूर संग दिखाई दे रही हैं.
खुशी ने शेयर की श्रीदेवी की तस्वीर
खुशी द्वारा शेयर की गई अनदेखी तस्वीर सभी को बेहद पसंद आ रही है. फोटो में बोनी और श्रीदेवी काफी यंग दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें खुशी अक्सर दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री के साथ मीठी यादें साझा करती हैं. फोटो को शेयर करते हुए खुशी ने कपल को कूल बताया है.
खुशी ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, फोटो में श्रीदेवी को बोनी के बगल में पोज करते देखा जा सकता है. पोस्ट में श्रीदेवी ब्लैक लुक में अपने चारों ओर एक गर्म शॉल पहने नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने समुद्र के सामने पोज देते हुए शेड्स कैरी किए हुए हैं. वहीं बोनी व्हाइट टी-शर्ट , रेड टोपी और ब्लैक दस्ताने के साथ ग्रे स्वेटशर्ट पहने नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए खुशी ने लिखा, "द कूलेस्ट."
कैसी रही पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट? सिंगर बोले 'मामा ने खराब कर दिया'
खुशी अक्सर अपनी मां की यादों को अपने फैंस के लिए शेयर करती हैं और कुछ समय पहले उनके फोन के वॉलपेपर की एक फोटो भी इसी वजह से वायरल हुई थी. उस दौरान एक्ट्रेस को अपने डॉग के साथ स्पॉट किया गया था. जब खुशी ने पैपराजी को पोज दिए तब उनका वॉलपेपर भी कैप्चर हुआ था. उन्होंने वॉलपेपर पर अपनी मां श्रीदेवी के साथ अनसीन फोटो लगाई हुई थी. बता दें कि एक्ट्रेस श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. 24 फरवरी 2018 को उनका निधन हो गया.
सनबाथ लेते प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की फोटोज, ब्लैक मोनोकनी में नजर आईं ग्लैमरस
खबरों के मुताबिक खुशी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई फोटोशूट की तस्वीरें साझा करती रहती हैं और उनके फैंस तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं.