scorecardresearch
 

खुशी कपूर का थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर वायरल, फैंस ने बताया 'क्यूट'

वीडियो की शुरुआत खुशी कपूर के कुछ खाने से होती है. इसके बाद वह कैमरा के लिए पोज कर रही हैं और फिर हाथ हिलाते हुए हेलो बोल रही हैं. वीडियो से साफ है कि यह कुछ साल पुराना है. कमेंट बॉक्स में खुशी कपूर के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'छोटी खुशी कितनी प्यार थी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं प्यार में हूं.' एक और यूजर ने लिखा, 'उसके एक्सप्रेशन.' वहीं चौथे यूजर ने लिखा, 'यह वीडियो मेरा सबकुछ है.'

Advertisement
X
खुशी कपूर
खुशी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुशी कपूर का पुराना वीडियो वायरल
  • खुशी के एक्सप्रेशन पर फिदा फैंस
  • जल्द बॉलीवुड में एंट्री करेंगी खुशी

श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी स्टार किड हैं. खुशी कपूर को बहन जाह्नवी कपूर संग मस्ती से लेकर अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है. खुशी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने नए लुक्स को पोस्ट करती रहती हैं. अब उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई है. 

खुशी की क्यूटनेस पर फिदा फैंस

वीडियो की शुरुआत खुशी कपूर के कुछ खाने से होती है. इसके बाद वह कैमरा के लिए पोज कर रही हैं और फिर हाथ हिलाते हुए हेलो बोल रही हैं. वीडियो से साफ है कि यह कुछ साल पुराना है. कमेंट बॉक्स में खुशी कपूर के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'छोटी खुशी कितनी प्यार थी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं प्यार में हूं.' एक और यूजर ने लिखा, 'उसके एक्सप्रेशन.' वहीं चौथे यूजर ने लिखा, 'यह वीडियो मेरा सबकुछ है.'

न्यूयॉर्क में कर रहीं पढ़ाई

बता दें कि खुशी कपूर अभी पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकैडेमी (NYFA) में दाखिला लिया था और अब वहीं उनकी पढ़ाई चल रही है. खुशी भी अपने परिवार की तरह फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करना चाहती हैं, जो वह पढ़ाई पूरी होने के बाद करेंगी. 

Advertisement

अंशुला कपूर-खुशी कपूर का मैचिंग टैटू, फैंस ने बहनों की बॉन्डिंग को बताया 'क्यूट'

NYFA के अपने स्पॉटलाइट वीडियो में खुशी कपूर ने कहा था कि अपने परिवार के साथ काम करने से पहले खुद को साबित करना चाहती हैं. वीडियो में उन्होंने कहा था, 'हाय, मैं खुशी कपूर हूं. मेरा परिवार बिजनेस में है, जिसे मैंने सिर्फ दूर से देखा है. अपने परिवार के साथ मैं जरूर भविष्य में काम करना पसंद करूंगी. मैं अपने आप को साबित करना चाहूंगी और परिवार संग काम करने से पहले अपनी जगह निर्धारित करना चाहूंगी.'

खुशी को लॉन्च नहीं करेंगे बोनी कपूर

इस साल बोनी कपूर ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि खुशी कपूर फिल्मों में करेंगी, लेकिन वह उन्हें लॉन्च नहीं करेंगे. बोनी ने कहा था, 'मेरे पास जरिया है लेकिन मैं चाहता हूं कि कोई और उसे लॉन्च करे, क्योंकि मैं उसका पिता हूं और आप ऐसे में घुल-मिल जाते हो. यह एक फिल्मकार और एक्टर दोनों के लिए अच्छी बात नहीं है.'

 

Advertisement
Advertisement