रैपर बादशाह का सुपर हिट गाना पानी-पानी के भोजपुरी संस्करण को सफलता के बाद ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव अब एक नया धमाकेदार गाना 'रोमांटिक राजा' लेकर आ रहे हैं. इसे डायरेक्ट कर रहे हैं सलमान खान के कोरियोग्राफर मुद्दसर खान. सबसे बड़े सिंगर, सबसे बड़े राइटर और सबसे बड़े कोरियोग्राफर के कोलाबोरेशन पर सबकी नजर है. इनका यह गाना ब्लू बीट स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर 17 दिसंबर को रिलीज होगा, जबकि टीजर 15 दिसम्बर को आने वाला है.
यह गाना बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी के दिग्गजों ने मिलकर काम किया है. जहां मुद्दसर खान, सलमान खान जैसे सुपर स्टार के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं, वहीं बारिश, हंसी बन गए, तुम्हीं आना लिखने वाले कुणाल वर्मा, भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और पंजाब की फेमस पॉप सिंगर शिप्रा गोयल ने मिलकर इस गाने को बनाया है, जिस पर सभी की नजर है.
शिप्रा गोयल के हिट गाने
सिंगर शिप्रा गोयल के कई गाने सुपरहिट हैं. उन्होंने इश्क बुलावा, तूती बोले वेडिंग दी, पारो, उंगली पे नचले, क्रेजी कुक्कड़, यादां तेरियां आदि बॉलीवुड गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. अब खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर वे क्या कमाल करती हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.
खेसारी लाल ने लोगों से की अपील
मुद्दसर खान इससे पहले भी भोजपुरी कलाकार के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन अब वे पहली बार खेसारीलाल यादव के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट कर रहे हैं. इससे खेसारीलाल भी बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा- 'पानी पानी के बाद अपने फैंस से अपील करूंगा कि वे हमारे इस नए गाने को भी खूब प्यार दे. इस गाने को बनाने में बेहद प्रतिभाशाली लोगों ने काम किया है, इसलिए हमें भरोसा है कि यह दर्शकों को पसंद भी आएगी.'