कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी मुंबई से दूर राजस्थान में टाइट सिक्योरिटी के बीच होगी. दोनों 9 दिसंबर को सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे. इस वेडिंग वेन्यू में किसी भी अन इनवाइटेड पर्सन को एंट्री की इजाजत नहीं है. यहां तक कि वेडिंग इवेंट तक में गेस्ट को भी फोटोग्राफी या वीडियोज बनाने से रोका गया है. वेडिंग प्राइवेसी के लिए विक्की और कटरीना के वेडिंग वेन्यू पर सख्त पहरा बिछाया गया है. इसका वीडियो सामने आया है.
वेडिंग वेन्यू के बाहर पुलिस और काले कपड़ों में गार्ड्स नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फोर्ट के बाहर हर कदम पर गार्ड्स की तैनाती की गई है. बैरिकेड्स लगाए गए हैं. पैपराजी ने काफी दूर से इस वीडियो को लिया है जिसमें बाहर की हलचल का नजारा मालूम पड़ रहा है.
सलमान के बॉडीगार्ड ने ली वेडिंग वेन्यू की सुरक्षा की जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक वेडिंग वेन्यू की सिक्योरिटी का जिम्मा सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने लिया है. शेरा की अपनी सिक्योरिटी कंपनी है जिसका नाम टाइगर सिक्योरिटी है. उन्होंने कटरीना और विक्की की शादी में उनके वेडिंग वेन्यू की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया है.
गेस्ट से लेकर होटल स्टाफ तक के लिए स्पेशल क्लॉज
सिक्योरिटी की बात करें तो विक्की और कटरीना की शादी में गेस्ट को भी सीक्रेट कोड्स दिए गए हैं. ये कोड्स वेडिंग प्लानर्स और गेस्ट के बीच सीमित हैं. कोड्स बताने के बाद ही गेस्ट को शादी में एंट्री मिलेगी. होटल के स्टाफ के लिए भी स्पेशल क्लॉज रखे गए हैं. किसी भी स्टाफ को फोन वाला कैमरा शादी में लाने की इजाजत नहीं है. उन्हें हर समय अपना कार्ड पहनना होगा.
Vicky Kaushal के लिए 'पंजाबी दुल्हन' बनेंगी Katrina Kaif? एक्टर की मां ने फाइनल किया ब्राइडल लुक!
बता दें कपल 9 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. इससे पहले 7 दिसंबर को संगीत और 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी. कटरीना और विक्की हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे. उनकी शादी में बेहद चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है. शादी के बाद 10 दिसंबर को उनका वेडिंग रिसेप्शन होगा. मुंबई में भी कपल इंडस्ट्री के लोगों और अपने दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे.