scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी में स्पेशल कोड से मिलेगी गेस्ट को एंट्री!

विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी में आने वाले सभी मेहमानों की एंट्री उनके असली नाम से नहीं बल्कि सीक्रेट कोड के जरिए होगी. कपल की ये सारी कोशिशें अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए है. वे मीडिया की लाइमलाइट से अपनी वेडिंग को दूर रखना चाहते हैं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना की शादी में हटके होगी गेस्ट की एंट्री
  • कोड के जरिए शादी में हो सकेंगे शामिल

दिसंबर में होने वाली विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में सब कुछ रॉयल और अलग अंदाज में होने वाला है. अब शाही शादी में एंट्री करने वाले मेहमानों को ही ले लीजिए, मालूम पड़ा है कि उनकी शादी में एंट्री एक स्पेशल कोड के जरिए होगी.

विक्की-कटरीना की शादी में मेहमानों की एंट्री कैसे होगी?

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने वेडिंग वेन्यू में गेस्ट की एंट्री के लिए यूनीक तरीका निकाला है. कपल के पास सीक्रेट कोड होगा जो उन मेहमानों को बताया जाएगा तो जिन्हें वेडिंग का इंविटेशन होगा. ये नियम मेहमानों के होटल रूम को लेकर भी सेम रहेगा. 

जिस दोस्त Parag Agarwal को फॉलो करने की रिक्वेस्ट कर रहीं थी सिंगर श्रेया घोषाल, वही बना ट्विटर का CEO
 

इसका मतलब विक्की-कटरीना की शादी में आने वाले सभी मेहमानों की एंट्री उनके असली नाम से नहीं बल्कि सीक्रेट कोड के जरिए होगी. कपल की ये सारी कोशिशें अपनी शादी को प्राइवेट रखने के लिए है. वे मीडिया की लाइमलाइट से अपनी वेडिंग को दूर रखना चाहते हैं. विक्की और कटरीना कैफ की शादी को लेकर ये भी सुनने को मिल रहा कि कपल ने गेस्ट से मोबाइल फोन्स ना लेकर आने को कहा है. ताकि शादी की कोई भी फोटो लीक ना हो सके.

Advertisement

जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट
 

विक्की-कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी कर रहे हैं. रॉयल वेडिंग की लगभग सारी तैयारियां हो चुकी हैं. राजस्थान में शादी के बाद कपल मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देने की प्लानिंग कर रहा है. बीती रात विक्की कौशल को कटरीना कैफ के घर के बाहर स्पॉट किया गया था. विक्की-कटरीना ने अभी तक अपनी शादी की अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन फैंस को उनकी वेडिंग से जुड़ी गॉसिप्स का डेली डोज मिल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement