scorecardresearch
 

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Sangeet: क्या होगी थीम, कौन किस गाने पर करेगा परफॉर्म? जानें संगीत की हर डिटेल

7 दिसंबर को विक्की-कटरीना की संगीत सेरेमनी है. फैंस के लिए संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आएंगे या नहीं, ये तो बाद में मालूम पड़ेगा. लेकिन अभी के लिए हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि कपल की संगीत सेरेमनी में क्या क्या खास होने वाला है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंगलवार को विक्की-कटरीना की संगीत सेेरेमनी
  • राजस्थान में होगी कपल की रॉयल वेडिंग

बॉलीवुड की मोस्ट फेवरेट जोड़ी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. 7 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में कपल की संगीत सेरेमनी है. फंक्शन में कपल के परिवारवालों समेत करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे. 

फैंस के लिए संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियो सामने आएंगे या नहीं, ये तो बाद में मालूम पड़ेगा. लेकिन अभी के लिए हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि कपल की संगीत सेरेमनी में क्या क्या खास होने वाला है. बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में संगीत की थीम से लेकर ग्रैंड स्टेज और परफॉर्मेंस की सारी डिटेल शेयर की है. 

द ग्रैंड स्टेज
कटरीना-विक्की की शादी में डांस धमाल होगा. ग्रैंड स्टेज तैयार किया जाएगा. वहीं बैकस्टेज से किले का खूबसूरत नजारा बैकड्रॉप में नजर आएगा.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: सज चुका है मंडप, दूल्हा-दुल्हन भी तैयार, अब शादी में बस 2 दिनों का इंतजार

थीम
संगीत की थीम रेट्रो रखी गई है. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि विदेशों से लाए गए क्रिसटल बॉल्स से सेटिंग की गई है. ग्रैंड और एथनिक chandeliers लगाए गए हैं. ताकि संगीत को रॉयल लुक दिया जा सके.

Advertisement

राजस्थान के प्राचीन गणेश मंदिर जाएंगे Katrina Kaif-Vicky Kaushal, शादीशुदा जिंदगी के लिए लेंगे आशीर्वाद!
 

गाने
कटरीना-विक्की के संगीत में जमकर मस्ती होने वाली है. सभी जानते हैं कि कटरीना कैफ बेहतरीन डांसर हैं. एक्ट्रेस सौ आसमां, नचदे ने सारे, तेरी ओर, काला चश्मा पर डांस परफॉर्मेंस देंगी. वहीं विक्की कौशल पंजाबी ट्रैक्स पर डांस करेंगे.

परिवार-दोस्तों की परफॉर्मेंस
कटरीना कैफ की बहन बॉलीवुड और इंग्लिश गानों पर डांस करेंगी. कटरीना की मां भी डांस करेंगी. विक्की कौशल के भाई सनी अपनी गर्लफ्रेंड शारवरी वाघ संग परफॉर्मेंस देंगे. कपल के बॉलीवुड से करीबी दोस्त भी संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

विक्की-कटरीना के संगीत में राजस्थानी फोक परफॉर्मेंस भी होंगी. मेहमानों को लोकल आर्टिस्ट राजस्थानी लोकनृत्य कर डिनर के वक्त एंटरटेन करेंगे. 7 दिसंबर को संगीत के बाद 8 तारीख को मेहंदी फंक्शन और फिर 9 तारीख को विक्की-कटरीना की शाही शादी होगी.

 

Advertisement
Advertisement