scorecardresearch
 

Katrina Kaif Vicky Kaushal को शादी से पहले गूगल ने बताया पति-पत्नी, देखें सबूत

अब आप सोचेंगे कि विकिपीडिया पर इंफॉर्मेशन देने में इतनी जल्दबाजी कैसे की गई? लगता है किसी ओवरएक्साइटेड फैन ने विकिपीडिया पर जाकर इंफॉर्मेशन को अपडेट किया. वैसे भी फैंस कटरीना और विक्की की शादी को लेकर किस कदर एक्साइटेड हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है.

Advertisement
X
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
कटरीना कैफ-विक्की कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी से पहले पति पत्नी बनाए गए विक्की-कटरीना
  • विकिपीडिया पर इंफो हुई गलत अपडेट

बॉलीवुड की मोस्ट डैशिंग जोड़ी विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी बस 1 दिन दूर है. 9 दिसंबर को विक्की-कटरीना हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. लेकिन क्या आपको मालूम है सात फेरे लेने से पहले ही विकिपीडिया पर कटरीना और विक्की पति पत्नी बता दिए गए हैं.

शादी से पहले विकिपीडिया ने विक्की-कटरीना को बताया पति-पत्नी

कटरीना कैफ और विक्की कौशल गूगल में विकिपीडिया पर पति-पत्नी करार किए जा चुके हैं. विकिपीडिया प्रोफाइल पर दोनों शादीशुदा कपल हो गए हैं. अभी तक विक्की-कटरीना ने अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट तक नहीं की. ऐसे में दोनों का विकि पेज इतनी जल्दी अपडेट दिखाना फैंस को हैरान कर रहा है. 

Vicky-Katrina की संगीत नाइट होगी धमाकेदार, पंजाबी बैंड RDB के धुन पर नाचेंगे घराती-बाराती
 

गूगल पर विक्की कौशल या कटरीना कैफ का नाम सर्च करने पर पार्टनर के सामने उनके बेटर हाफ का नाम लिखा गया है. जैसे विक्की कौशल की प्रोफाइल पर कटरीना कैफ का नाम है. वहीं कटरीना कैफ के विकि पेज पर विक्की कौशल का नाम लिखा हुआ है. खास बात ये है कि विकिपीडिया पेज पर अंदर की इंफॉर्मेशन करेक्ट है. वहां पर पार्टनर का जिक्र नहीं है. पर्सनल लाइफ सेक्शन में जानकारी दी गई है कि विक्की कटरीना से 9 दिसंबर को शादी करेंगे.

Advertisement

'ब्रा नहीं पहनती क्या', रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed
 

अब आप सोचेंगे कि विकिपीडिया पर इंफॉर्मेशन देने में इतनी जल्दबाजी कैसे की गई? लगता है किसी ओवरएक्साइटेड फैन ने विकिपीडिया पर जाकर इंफॉर्मेशन को अपडेट किया. वैसे भी फैंस कटरीना और विक्की की शादी को लेकर किस कदर एक्साइटेड हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है.

उल्टा वे अपसेट इसलिए भी हैं क्योंकि अभी तक कपल के वेडिंग फेस्टिविटीज की एक भी तस्वीर सामने नहीं आई है. कटरीना की दुल्हन के अवतार में फोटो पर भी सस्पेंस है, क्योंकि शादी के सभी मेहमानों को फोन इस्तेमाल करने की मनाही है.


 

Advertisement
Advertisement