शादी के बाद कटरीना कैफ का वर्क मोड ऑन हो चुका है. कटरीना श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी, लेकिन उसपर कोरोना का ग्रहण लग गया. फिल्म का कास्ट शूटिंग शुरू करने इस महीने दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन अब कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए शूटिंग को टालने की बात चल रही है.
कटरीना ने जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट
फिल्म को लेकर कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले विजय सेतुपति और फिल्म के कास्ट के साथ तस्वीरें पोस्ट कर बताया था कि वह इस फिल्म को करने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं. पोस्ट पर कटरीना ने लिखा एक नई शुरुआत, डायरेक्टर श्री राम राघवन और विजय के साथ सेट पर वापसी कर रही हूं. हमेशा से दोनों के साथ काम करना चाहती थी.
करोड़ों का घर, आलीशान वैनिटी वैन, ऐसी लैविश लाइफ जीते हैं Allu Arjun
डायरेक्टर की जमकर की तारीफ
पोस्ट पर श्री रामराधवन की तारीफ करते हुए कटरीना ने लिखा जब थ्रिलर वाली कहानियों की बात आती है तो श्री रामराधवन एक मास्टर हैं. और उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों में काम करना सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह विजय के साथ टीम बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है, क्योंकि जिस तरह से दिल्ली में रोजाना केसेज बढ़ रहे हैं. टीम फैसला ले रही है कि सब कुछ ठीक होने के बाद ही शूटिंग का निर्णय लिया जाए.
कोरोना के कारण टली शूटिंग
फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट हो चुका है, लेकिन दिल्ली के सीएम भी कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं, राजधानी में सभी थिएटर को बंद करने की घोषणा भी कर दी गई है, साथ ही नाइट और वीकेंड कर्फ्यू के चलते भी फिल्म की कास्ट को डर है. इसीलिए उन्होंने पहले अपनी सुरक्षा का फैसला लिया है. हालांकि सूर्यवंशी के बाद फैंस कटरीना को दोबोरा एक्टिंग करते देखना चाहते थे, लेकिन अब महामारी के चलते दर्शकों को लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है.