scorecardresearch
 

Katrina Kaif film Postponed : कोरोना की तेज रफ्तार का पड़ा कटरीना कैफ पर असर, शुरू होने से पहले टल गई फिल्म की शूटिंग

कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है, इन चीजों को देखते हुए कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म की शूटिंग भी टल गई है. जो इस महीने दिल्ली में होने वाली थी.

Advertisement
X
Katrina Kaif film Postponed : कोरोना की तेज रफ्तार का पड़ा कटरीना कैफ पर असर, टल गया फिल्म शूट
Katrina Kaif film Postponed : कोरोना की तेज रफ्तार का पड़ा कटरीना कैफ पर असर, टल गया फिल्म शूट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना की आने वाली फिल्म की शूटिंग टली
  • फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थीं कटरीना

शादी के बाद कटरीना कैफ का वर्क मोड ऑन हो चुका है. कटरीना श्री राम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म में विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली हैं, फिल्म की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी, लेकिन उसपर कोरोना का ग्रहण लग गया. फिल्म का कास्ट शूटिंग शुरू करने इस महीने दिल्ली के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन अब कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए शूटिंग को टालने की बात चल रही है.

कटरीना ने जाहिर की अपनी एक्साइटमेंट

फिल्म को लेकर कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले विजय सेतुपति और फिल्म के कास्ट के साथ तस्वीरें पोस्ट कर बताया था कि वह इस फिल्म को करने के लिए कितनी एक्साइटेड हैं. पोस्ट पर कटरीना ने लिखा एक नई शुरुआत, डायरेक्टर श्री राम राघवन और विजय के साथ सेट पर वापसी कर रही हूं. हमेशा से दोनों के साथ काम करना चाहती थी.

करोड़ों का घर, आलीशान वैनिटी वैन, ऐसी लैविश लाइफ जीते हैं Allu Arjun

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

डायरेक्टर की जमकर की तारीफ
 
पोस्ट पर श्री रामराधवन  की तारीफ करते हुए कटरीना ने लिखा जब थ्रिलर वाली कहानियों की बात आती है तो श्री रामराधवन एक मास्टर हैं. और उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों में काम करना सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह विजय के साथ टीम बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है, क्योंकि जिस तरह से दिल्ली में रोजाना केसेज बढ़ रहे हैं. टीम फैसला ले रही है कि सब कुछ ठीक होने के बाद ही शूटिंग का निर्णय लिया जाए.

Advertisement

हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार Pushpa स्टार Rashmika Mandanna, आलीशान बंगले-महंगी गाड़ियों की हैं मालकिन

कोरोना के कारण टली शूटिंग

फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट हो चुका है, लेकिन दिल्ली के सीएम भी कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं, राजधानी में सभी थिएटर को बंद करने की घोषणा भी कर दी गई है, साथ ही नाइट और वीकेंड कर्फ्यू के चलते भी फिल्म की कास्ट को डर है. इसीलिए उन्होंने पहले अपनी सुरक्षा का फैसला लिया है. हालांकि सूर्यवंशी के बाद फैंस कटरीना को दोबोरा एक्टिंग करते देखना चाहते थे, लेकिन अब महामारी के चलते दर्शकों को लम्बा इंतजार करना पड़ सकता है.


 

 

Advertisement
Advertisement