scorecardresearch
 

Akshay Kumar की गलती से लिया सबक! कार्तिक आर्यन ने छोड़ा 9 करोड़ का पान मसाले का एड

भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से ही हर कोई कार्तिक आर्यन को अपने प्रोजेक्ट्स के लिए हाथों हाथ साइन करना चाहता है. हाल ही में उन्हें 9 करोड़ के पान मसाला का एड ऑफर हुआ, जिसे कार्तिक ने करने से मना कर दिया है. लगता है कि अक्षय कुमार की गलती से कार्तिक ने बड़ा सबक लिया है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

सालों से बॉलीवुड स्टार्स पान मसाला का एड करते आ रहे हैं. इन विज्ञापनों में फीचर होने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये भी मिलते हैं. हाल ही में खबर आई कि कार्तिक आर्यन को भी ऐसे ही एक पान मसाला की एड डील ऑफर हुई थी. हालांकि, करोड़ों रुपये ऑफर होने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने उसे ठुकरा दिया. 

कार्तिक ने 9 करोड़ की एड ठुकराई

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, कार्तिक आर्यन ने पान मसाला कंपनी के ऑफर को तुरंत मना कर दिया. एक अव्वल दर्जे के एड गुरू ने इस बात को कन्फर्म करते हुए बताया कि- ''ये बात बिल्कुल सही है. कार्तिक आर्यन ने 9 करोड़ के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. वो एड एक पान मसाला कंपनी का था. जिसे कार्तिक ने मना किया है. लगता है कार्तिक काफी उसूलों वाले हैं. उनमें वो बात है जो आजकल के एक्टर्स में नहीं होती है. हाथों हाथ पैसा कमाने के लिए लोग अकसर ऐसे ऑफर्स ले ही लेते हैं. इतनी बड़ी अमाउंट को मना करना बड़ी बात है. ये कोई आसान काम नहीं है. लेकिन कार्तिक यूथ के बीच अपनी इमेज
को लेकर काफी जिम्मेदार हैं.''

Advertisement

सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमेन पहलाज निहलानी ने भी कार्तिक के फैसले की सराहना की है. पहलाज ने कहा- ''पान मसाला लोगों को मार रहा है. ऐसे में आजकल के लोगों को बढ़ावा देना वो भी एक्टर्स के जरिए एक गलत कोशिश है. पैसों के लिए देश की सेहत को खराब करना सही नही है.'' पहलाज ने ये भी कहा कि- ''पान मसाला का एड करना कानून अपराध है. कानून सेंसर बोर्ड को पान मसाला और शराब के विज्ञापनों को प्रमाणन देने से रोकता है. इसलिए, इन प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन अवैध हैं. इसलिए जो एक्टर्स इन एड का सपोर्ट करते है वो भी इस गैर-कानूनी एक्टीविटी को सपोर्ट करते हैं.''

जब फंस गए थे अक्षय कुमार

आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले अक्षय कुमार भी एक पान मसाला का एड करने पर ट्रोल्स का शिकार हुए थे. फैंस उनसे इस कदर नाराज हुए थे कि उन्होंने अक्षय की फिल्मों को बायकॉट तक करने की मांग कर डाली थी. इसके बाद अक्षय को एक अपॉलिजी लेटर इशू करना पड़ा था. अक्षय ने सभी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने के लिए माफी मांगी थी. 

बात करें कार्तिक आर्यन की तो एक्टर ने इस पान मसाला के करोड़ों के एड को ठुकरा कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो पूरी तरह से यूथ आइकन कहलाने लायक हैं. कार्तिक भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद से ही सातवें आसमान पर हैं. उनके बैग में कई बड़ी बजट फिल्में शामिल हैं. कार्तिक जल्द ही शहजादा में कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे. वहीं उनकी कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और सत्यप्रेम की कथा भी लाइन अप है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement