scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर संग एक फ्रेम में नजर आए करिश्मा-सलमान, एक्ट्रेस ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

इस मोनोक्रोम फोटो में कर‍िश्मा कपूर, सलमान खान और सच‍िन तेंदुलकर नजर आ रहे हैं. जहां कर‍िश्मा और सच‍िन स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं सलमान का गंभीर लुक भी मजेदार है.

Advertisement
X
सलमान खान-कर‍िश्मा कपूर-सच‍िन तेंदुलकर
सलमान खान-कर‍िश्मा कपूर-सच‍िन तेंदुलकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कर‍िश्मा कपूर अक्सर पुराने दिनों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. शन‍िवार को महान क्रिकेटर सच‍िन तेंदुलकर के जन्मदिन पर भी कर‍िश्मा ने अपनी फोटो गैलरी से एक अनसीन तस्वीर शेयर की. एक्ट्रेस ने सच‍िन के बर्थडे पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इसी के साथ उनकी फिल्म की याद भी ताजा हो गई. 

इस मोनोक्रोम फोटो में कर‍िश्मा कपूर, सलमान खान और सच‍िन तेंदुलकर नजर आ रहे हैं. जहां कर‍िश्मा और सच‍िन स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं सलमान का गंभीर लुक भी मजेदार है. यह फोटो कर‍िश्मा और सलमान स्टारर फिल्म अंदाज अपना अपना के मुहूर्त शॉट का है. फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- 'अंदाज अपना अपना के मुहूर्त के समय की शानदार यादें. वक्त गुजर जाता है!' इसी के साथ उन्होंने सच‍िन तेंदुलकर को 'हैप्पी बर्थडे' का संदेश भेजा. 

इन सेलेब्स ने भी सच‍िन को किया विश 

शन‍िवार 24 अप्रैल को सच‍िन तेंदुलकर ने अपना 48वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर कर‍िश्मा से पहले कई अन्य सितारों ने उन्हें बर्थडे विश किया था. अन‍िल कपूर, माधुरी दीक्ष‍ित, रितेश देशमुख, सोफी चौधरी, आल‍िम हाक‍िम समेत कई स्टार्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. लमा मंगेशकर ने भी सच‍िन के बर्थडे पर उनके तारीफों के पुल बांधे. 

Advertisement

लता मंगेशकर को मां बुलाते हैं सच‍िन 

लता मंगेशकर ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया-'वो मुझे मां बुलाता है और वो मेरे बेटे जैसा है. सच‍िन हमेशा मेरे बहुत नजदीक रहा है. हम जब भी मिलते हैं, सच‍िन और अंजली दोनों मुझसे बहुत प्यार से मिलते हैं. उसे मेरा गाना तू जहां जहां चलेगा बहुत पसंद है. मैंने उसे इस गाने की हैंडरिटन कॉपी भी दी है जो कि शायद अब भी उसके पास होगी. जब उसने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला लिया था, तब मुझे बहुत बुरा लगा था. कोई अपनी क्षमता पर दिए जाने वाले बाहरी दबावों से थक ही जाता है'. 

 

Advertisement
Advertisement