scorecardresearch
 

मालदीव ट्रिप से Kapoor सिस्टर्स की शानदार फोटो, फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं Karisma-Kareena

करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों बेहद प्यारी लग रही है. समंदर किनारे सूरज की लालिमा आसमान पर बिखरी नजर आ रही है. दोनों ही फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में हैं.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर संग करीना कपूर
करिश्मा कपूर संग करीना कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करिश्मा और करीना की शानदार फोटो
  • मालदीव ट्रिप में खूब किया बहनों ने एंजॉय

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर हाल ही में मालदीव ट्रिप पर गई हुई थीं. एक्ट्रेस इस दौरान की ढेर सारी फोटोज शेयर कर रही हैं. फैमिली संग कपूर सिस्टर्स ने हसीन पल साथ में बिताए. एक्ट्रेस मालदीव ट्रिप से वापस आ गई हैं और अब इस ट्रिप से फोटोज शेयर कर रही हैं. करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर संग सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में कपूर सिस्टर्स की खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर कर रही हैं.

 करीना-करिश्मा की खूबसूरत बॉन्डिंग

करिश्मा कपूर ने बहन करीना कपूर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें दोनों बेहद प्यारी लग रही है. समंदर किनारे सूरज की लालिमा आसमान पर बिखरी नजर आ रही है. दोनों ही फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में हैं. करिश्मा रेड एंड व्हाइट कलर की काफ्तान में प्यारी लग रही हैं और छोटी बहन करीना का ब्लू आउटफिट में कोई जवाब नहीं. करीना ने अपनी बहन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और दोनों बहनें मुस्कुराती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड भी काफी हसीन है. मालदीव ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स की पसंद नहीं है. यहां पर आकर लोग प्रकृति की खूबसूरती के अलग ही दुनिया में खो जाते हैं.

सिल्वर ब्रा-स्किनटाइट लेगिंग में Kim Kardashian का गॉर्जियस लुक, वायरल हुईं Photos

फोटो शेयर करने के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- हम एक-दूसरे के लिए और हमारे बीच में जो कुछ भी है उसके लिए बहुत आभारी हैं. #bestsisterever. इसी के साथ करिश्मा ने फोटो खींचने वाले शख्स को क्रेडिट भी दिया है. फोटो किसी और ने नहीं बल्कि करिश्मा की बेटी समायरा कपूर ने खींची है. इस खूबसूरत फोटो को एक दिन के अंदर ही ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कपूर सिस्टर्स की मालदीव ट्रिप शानदार रही. तैमूर ने भी इस ट्रिप को खूब एंजॉय किया. वे एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए पैप्स से इंटरैक्ट करते भी नजर आए.

Advertisement

जब Amitabh Bachchan के पास नहीं थी रहने की जगह, मरीन ड्राइव पर 'चूहों के बीच' यूं काटी रातें

ओटीटी डेब्यू करने जा रहीं करीना

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर इस समय अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस मूवी में वे आमिर खान संग नजर आएंगी. टॉम हैंक्स की मूवी द फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक ये फिल्म अगस्त, 2022 में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा करीना कपूर मौजूदा समय में सुजाय घोष के प्रोजेक्ट से अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रही हैं. इसमें वे विजय वर्मा और जयदीप अहलावत संग नजर आएंगी.

 

Advertisement
Advertisement