कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड सितारे शूटिंग पर पहुंचने लगे हैं. हाल ही में सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग खत्म हुई थी जिसे सलमान ने एक वीडियो के जरिए शेयर किया था और अब करीना कपूर खान ने कहा कि वे चर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग निपटा चुकी हैं. हालांकि आमिर इस बात से थोड़े हैरान परेशान नजर आए और उन्होंने करीना के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया.
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आमिर खान के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'सभी यात्राओं का एक अंत होता है. आज मैंने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग खत्म की. कठिन समय, महामारी, मेरी प्रेग्नेंसी और नर्वसनेस कोई भी हमारे जज्बे को रोक नहीं सकी. बेशक सभी सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए. शुक्रिया आमिर खान और अद्वैत चंदन. शुक्रिया पूरी शानदार टीम, पूरी क्रू आपको याद करूंगी.'
आमिर ने भी करीना के इस पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने इस पोस्ट पर फनी अंदाज में रिएक्ट करते हुए कहा कि 'क्या बात कर रही हो करीना? यात्रा खत्म हुई? ऐसा नहीं हो सकता. मैंने अद्वैत से रिक्वेस्ट की है कि वो हमारे लिए कुछ और सीन्स लिखे ताकि हम तुम्हारे साथ शूटिंग को जारी रख सकें.'
गौरतलब है कि आमिर की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को पहले इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना था. हालांकि, कोरोना वायरस और थिएटर्स के माहौल को देखते हुए इस फिल्म को साल 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि करीना के पास लाल सिंह चड्ढा के अलावा भी कुछ प्रोजेक्ट्स हैं.
करीना करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त का हिस्सा हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, रणवीर सिंह और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नजर आएंगे. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग अटकी हुई है और अब तक इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.