
करण जौहर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. अब उनकी नई पोस्ट सभी को हैरान कर रही है. करण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए यह हिंट दिया है कि वह अपने लोकप्रिय और कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो कॉफी विद करण को वापस ला रहे हैं. सोशल मीडिया पर करण ने एक कप कॉफी की तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा है. फैंस को चिढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, 'करण ऑन कॉफी! सीजन?'
क्या रिलीज होने वाला है KWK का नया सीजन?
जैसा कि कई लोग पहले से ही जानते हैं, कुछ दिनों पहले करण जौहर ने मग की एक तस्वीर साझा की थी, जिसके ऊपर 'कॉफी' लिखा हुआ था. तस्वीर के नीचे करण ने 'विद...' का टेक्स्ट लिखा, जिसके बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दिए कि क्या वह कॉफी विद करण का एक नया सीजन वापस ला रहे हैं. करण ने अभी कोई घोषणा नहीं की है.
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इस शो की बहुत आलोचना की गई थी. साथ ही शो की पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.


एकता कपूर ने शेयर की बेटे की शरारत, बोलीं- मां से ज्यादा लड़कियों में इंटरेस्ट
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोनम कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कॉफी विद करण में नजर आईं. हॉट और नॉट गेम के दौरान करण ने सोनम से एक्टर्स के नाम लेते हैं कुछ सवाल पूछे उन्होंने पूछा कि उन्हें कौन हॉट लगता है. जब करण सुशांत का नाम लेते हैं तो सोनम पूछती हैं कौन? हॉट, शायद मैं नहीं जानती हूं. मैंने उनकी फिल्में नहीं देखी हैं. करण का शो कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन चुके हैं.
बिग बॉस के वो एक्स कंटेस्टेंट्स जिनके ट्रांसफॉर्मेशन को देख आप रह जाएंगे हैरान
करण जौहर वर्क फ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर कई फिल्में प्रोड्यूस करने वाले हैं. वह कई स्टार्स को अपने प्रोडक्शन हाउस से लॉन्च भी कर रहे हैं. वह जल्द ही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने वाले हैं. करण हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर सुर्खियों में आए थे. आपको बात दें कि करण ने कार्तिक को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया है.