scorecardresearch
 

Kanika Kapoor Wedding: शादी के बंधन में बंधे कनिका-गौतम, सामने आई पहली फोटो

सिंगर कनिका कपूर ने बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी कर ली है. लंदन में इस कपल ने अपनी शादी संपन्न की है. शादी की पहली फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
X
Kanika Kapoor Wedding
Kanika Kapoor Wedding

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी कर ली है. लंदन में शादी की सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया है. पिछले कई दिनों से कनिका कपूर लंदन में ही हैं. शादी से पहले मेहंदी और दूसरे कार्यक्रम की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही थीं.

वैसे कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. इससे पहले कनिका ने NRI Raj Chandok से शादी की थी. इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं. जिनके नाम अयाना, समारा और युवराज हैं. 2012 में सिंगर ने अपने पति से तलाक ले लिया था और फिर म्यूजिक को अपना करियर बनाया. अब दस साल बाद कनिका कपूर फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं. वे गौतम के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं.

शादी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें कनिका और गौतम की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वायरल फोटो भी किसी रस्म की दिखाई पड़ती है. कनिका कपूर के इंस्टाग्राम फैन पेज पर उनकी शादी का एक वीडियो भी ट्रेंड कर गया है. उस वीडियो में सिंगर शादी के जोड़े में स्टेज पर आती दिख रही हैं. इस समय कनिका तो अपने सफर को लेकर उत्साहित हैं ही, उनके फैन्स भी उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं. सिंगर के सोशल मीडिया पर बनाए गए कई फैन पेज शादी की तस्वीरों से सज चुके हैं. हर तरफ सिर्फ कनिका को उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

Advertisement

वैसे कनिका ने अभी तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर नहीं की है. उनकी तरफ से सिर्फ मेहंदी सेरेमनी की कई सारी फोटोज शेयर की गई थीं. उस प्रोग्राम में कनिका कपूर ने अपने लुक को सिंपल रखा था. लहंगे से मैचिंग चोकर नेकपीस, चूड़ियों, फ्लॉवर जूलरी के साथ कनिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया. मेहंदी कार्यक्रम में कनिका ने अपने पति गौतम के साथ खूब डांस भी किया था. उसकी तस्वीरें भी फैन्स को खासा पसंद आ गई थीं. 

Cannes 2022: कान्स में भारतीय कलाकरों का जमावड़ा

Advertisement
Advertisement