बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. यूं तो कंगना हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए काफी कुछ शेयर भी करती हैं. इस बार भी कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है. तस्वीर शेयर करते वक्त कंगना ने अपने बचपन के दिनों को याद किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वह किस तरह लोहड़ी का त्यौहार सेलिब्रेट करती थीं. उन्होंने हिमाचल की परंपरा साझा कर अपनी खुशी इस मौके पर जाहिर की.
कंगना ने शेयर की बचपन की तस्वीर
कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें कंगना बेहद ही क्यूट नजर आ रही हैं. तस्वीर में कंगना काफी छोटी नजर आ रही हैं. जिसमें उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी हुई है. उनकी ये तस्वीर उनके बचपन की लोहड़ी सेलेब्रेशन्स में से एक है. जहां उन्होंने ट्वीट करते वक्त लिखा "हिमाचल में हमारी एक परंपरा है लोहड़ी गाने की, जहां हम छोटे बच्चे ग्रुप बनाकर पड़ोस में लोहड़ी गाकर पैसे और मिठाइयां इकट्ठे करते थे. गांव में बच्चे और संयुक्त परिवारों के बच्चे शहरों के बच्चों से ज्यादा मजे में रहते हैं, खैर, हैपी लोहड़ी 2021'
कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को कसा तंज
हाल ही में कंगना वापिस अपने तीखे बोल से सुर्खियों में हैं. उन्होंने एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने और अवैध तरीके से अपने ऑफिस और घर खरीदने का आरोप भी लगाया. जिस पर उर्मिला ने तंज कस्ते हुए कंगना को तीखे जवाब दिए. साथ ही आपको ये बता दे, कुछ समय पहले ही कंगना ने मीडिया से ये बताया कि, उनपर बिना मतलब कि बातों को लेकर उनके खिलाफ काफी सारे केसेस दर्ज किए गए. जिसके बाद कंगना ने सरकार से मदद मांग अपनी उलझन को सुलझाया.
कंगना रनौत वर्क फ्रंट
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो, पिछले साल से ही वे अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. अब वे अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग में व्यस्त हैं. बता दें कंगना की फिल्म 'तेजस' की शूटिंग भी इसी साल शुरू होगी. जिसमें वह भारतीय वायु सेना की पायलट का रोल प्ले करेंगी.