scorecardresearch
 

कंगना का महाराष्ट्र के सीएम पर निशाना, कहा- अब धमकी मिल रही कि मेरा घर भी तोडे़ेंगे

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा ऑफिस पिछले 24 घंटों में अवैध करार दे दिया गया. उन्होंने अंदर सब कुछ तोड़ दिया जिसमें फर्नीचर और लाइट्स भी शामिल हैं और अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वे मेरे घर आएंगे और उसे भी तोड़ देंगे.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी ने एक्शन लेते हुए उनके ऑफिस में तोड़-फोड़ कर दी थी. कंगना के वकील और कई फैंस ने भी इसे बदले की राजनीति बताया है. वही इस मामले में शिवसेना लीडर संजय राउत का कहना है कि उनका इस मामले में कोई लेना-देना नहीं है. कंगना ने अपने ऑफिस के कई वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की थी जिससे उनकी प्रॉपर्टी के नुकसान को आसानी से देखा जा सकता है. अब कंगना ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. 

कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- मेरा ऑफिस पिछले 24 घंटों में अवैध करार दे दिया गया. उन्होंने अंदर सब कुछ तोड़ दिया जिसमें फर्नीचर और लाइट्स भी शामिल हैं और अब मुझे धमकियां मिल रही हैं कि वे मेरे घर आएंगे और उसे भी तोड़ देंगे. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मेरा मूवी माफिया के पसंदीदा मुख्यमंत्री को लेकर जजमेंट बिल्कुल ठीक था.  

संजय राउत के बाद अब उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रही हैं कंगना

बता दें कि कंगना और शिवसेना लीडर संजय राउत के बीच तीखी बहस हुई थी. इस ट्विटर वॉर के दौरान कंगना ने मुंबई को असुरक्षित और पीओके बता दिया था. वही संजय ने कंगना को हरामखोर और फिर नॉटी कहा था. हालांकि कंगना के ऑफिस में जब तोड़फोड़ हुई तो उन्होंने अपने ऑफिस को राममंदिर और बीएमसी कर्मचारियों को बाबर से तुलना कर दी. कंगना अब सीधे महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर निशाना साध रही हैं और उन्होंने ये भी कहा है कि जल्द ही ठाकरे का घमंड भी टूटेगा.

Advertisement

गौरतलब है कि कंगना के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट भी किया है. अनुपम खेर, दीया मिर्जा, रवीना टंडन, मधुर भंडारकर, निखिल द्विवेदी जैसी कई हस्तियों ने क्वीन एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है और बीएमसी के एक्शन की निंदा की है.  

 

Advertisement
Advertisement