scorecardresearch
 
Advertisement

गवर्नर से मिलकर बोलीं कंगना- राज्यपाल ने बेटी की तरह सुना, उम्मीद है न्याय मिलेगा

aajtak.in | 13 सितंबर 2020, 5:37 PM IST

महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए विवाद और अपने मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ के बाद कंगना रनौत, राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचीं. कंगना यहां अपना पक्ष रखने और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिकायत करने पहुंची थीं. BMC ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद कंगना रनौत गुस्से में हैं. हम आपको दे रहे हैं लाइव अपडेट्स.

कंगना रनौत और भगत सिंह कोश्यारी कंगना रनौत और भगत सिंह कोश्यारी
5:30 PM (5 वर्ष पहले)

राजभवन से घर पहुंची कंगना रनौत

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत राजभवन से अपने खार स्थित घर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अब वे अपने घर वापस आ हैं. 

5:05 PM (5 वर्ष पहले)

राज्यपाल ने मुझे एक बेटी की तरह सुना

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मैं एक नागरिक के तौर पर बताने आई थी कि मेरे साथ जो जो हुआ. जो अभद्र व्यवहार हुआ वो मैं उन्हें बताने आई थी. उन्होंने मुझे एक बेटी की तरह सुना. मेरा पॉलिटिक्स से लेना देना है नहीं. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा.

4:47 PM (5 वर्ष पहले)

राज्यपाल कोश्यारी से बातचीत कर रही हैं कंगना

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं. कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल बैठकर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात और बातचीत कर रही हैं. 

4:31 PM (5 वर्ष पहले)

14 सितम्बर को मुंबई से चली जाएंगी कंगना

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत 9 सितम्बर को अपने मुंबई वाले घर आई थीं. अब वे 14 सितम्बर को मुंबई से जाने वाली हैं. कंगना मुंबई में 7 दिन के अन्दर ही निकल रही हैं. 

Advertisement
4:29 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने उद्धव ठाकरे को बताया था बाबर

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत ने अपनी ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बाहर बताया था. उनकी इस बात से महारष्ट्र की तमाम जनता काफी नाराज हो गई थी. 

4:20 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना के घर के बाहर हो रहा प्रदर्शन

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत के घर के बाहर All India Panther Sena उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. ये एक दलित पार्टी है, जो मुंबई के खिलाफ किए गए कंगना रनौत के ट्वीट और बयानों का विरोध कर रही है.

4:12 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत रखेंगी अपना पक्ष

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात करनी थी. यह मुलाकात शाम 4.30 बजे होनी है. हालांकि कंगना पहले ही पहुंच गई हैं. माना जा रहा है कि कंगना रनौत राज्यपाल के सामने बीएमसी द्वारा उनके दफ्तर को तोड़े जाने और सुरक्षा के संबंध में अपनी बात रख सकती हैं.

4:10 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत पहुंची राज्यपाल के ऑफिस

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत राज्यपाल के ऑफिस पहुंच चुकी हैं. यहां वे अपनी बहन रंगोली के साथ पहुंची हैं. यहां कंगना राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंची हैं. 

Advertisement
Advertisement