scorecardresearch
 

बॉलीवुड से ज्यादा साउथ में हिट कंगना का टैलेंट, चंद्रमुखी 2 से बनेगा कामयाबी का रिकॉर्ड?

कंगना अमूमन अपनी हर फिल्म में कुछ नया ही करने की कोशिश करती हैं. चाहे वो धाकड़, जजमेंटल है क्या, सिमरन, पंगा, मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी ही क्यों ना हो. इन सभी फिल्मों में कंगना ने अलग ही किरदार निभाया है. धाकड़ में एजेंट अग्नि, पंगा में कबड्डी चैम्पियन, मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मी बाई, जजमेंटल है क्या में एक साइको लड़की का किरदार. कंगना ने हर फिल्म में बेहतरीन और दमदार एक्टिंग की, लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

कंगना रनौत के तेवर और कलेवर हमेशा ही आसमान की बुलंदियों को छूते नजर आते हैं. एक्ट्रेस जितनी बेबाक बातें करती हैं, उतनी ही बेबाकी उनके काम में भी नजर आती है. वो अलग बात है कि कई बार उनके मंसूबों पर बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट पानी फेर जाती है. फिर भी कंगना अपने टैलेंट के बलबूते तारीफें तो बटोर ही लेती हैं. 

कंगना अमूमन अपनी हर फिल्म में कुछ नया ही करने की कोशिश करती हैं. चाहे वो धाकड़, जजमेंटल है क्या, सिमरन, पंगा, मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी ही क्यों ना हो. इन सभी फिल्मों में कंगना ने अलग ही किरदार निभाए हैं. धाकड़ में एजेंट अग्नि, पंगा में कबड्डी चैम्पियन, मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मी बाई, जजमेंटल है क्या में एक साइको लड़की का किरदार. कंगना ने हर फिल्म में बेहतरीन और दमदार एक्टिंग की, लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. 

इसके बारे में आगे डिटेल में बात करेंगे, लेकिन पहले एक नजर उनकी आने वाली फिल्म पर. क्योंकि इस फिल्म पर उनके करियर की किस्मत का ताला लटका हुआ है. जो तय करेगा कि ये फिल्म उनके किस्मत का ताला खोलने की चाबी बनती है, या फिर बकायदा सील ही कर देगी. 

Advertisement

चंद्रमुखी बनीं कंगना

कंगना हॉरर-कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल में सबको डराती-भगाती दिखाई देंगी. फिल्म से उनका पोस्टर रिलीज हुआ तो फैंस कायल हो गए. चंद्रमुखी में कंगना का लुक बेहद रॉयल होने के साथ-साथ पारंपरिक भी है. हरी ज़री की साड़ी पहने, घुंघराले बाल, कुंदन के काम वाली ज्वेलरी में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गणेश चतुर्थी पर ये फिल्म तमिल समेत तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी. फिल्म में उनके अपोजिट राघव लॉरेंस होंगे. फिल्म 10 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. लेकिन ये फिल्म कंगना के करियर के लिए गेम चेंजर मानी जा रही है.

चंद्रमुखी बनी कंगना रनौत

इसकी बड़ी वजह है, कंगना की पिछली 9 बॉलीवुड फिल्मों का फ्लॉप होना. हालांकि साउथ में एक्ट्रेस का परचम बुलंद रहा है. भले ही उन्होंने तीन ही फिल्में की हैं, लेकिन सभी बड़े बजट की सुपर हिट फिल्म रही हैं. 

धाम धूम
तमिल मूल की ये फिल्म कंगना की पहली साउथ ओरिएंटेड मूवी थी. 2008 में आई इस फिल्म में जयम रवि उनके अपोजिट थे. दो साल पहले 2006 में आई गैंगस्टर फिल्म से इंडस्ट्री से डेब्यू करने वाली कंगना को इतनी जल्दी इतने बड़े बजट और बड़े स्टार की फिल्म मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं था. कंगना फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं. मर्डर मिस्ट्री वाली इस कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो, 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में लागत की आधी रकम वसूल कर डाली थी. धाम धूम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. कंगना ने फिल्म में जयम रवि की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाया था.  

Advertisement
धाम धूम

एक निरंजन
पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी तेलुगू फिल्म एक निरंजन में कंगना के साथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में थे. 2009 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे. इस फिल्म से कंगना ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना को इस फिल्म के लिए 10 मिलियन यानी एक करोड़ रुपए फीस के तौर पर दिए गए थे. कंगना के करियर को शुरू हुए अभी तीन साल ही हुए थे, ऐसे में इतनी बड़ी रकम मिलना सही मायने में रिकॉर्डब्रेक करने वाली चीज है. 26 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में ही 210 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी.

 

एक निरंजन में प्रभास के साथ कंगना रनौत

थलाइवी
साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म पर कोविड की ऐसी मार पड़ी कि कंगना के करियर पर ब्रेक लग गया. दिवंगत भारतीय एक्ट्रेस और तमिल नाडु की पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में कंगना ने बेहद शानदार एक्टिंग की थी. उन्हें फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. थलाइवी 100 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन कमाई के मामले में अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी. पहले हफ्ते में सिर्फ 4.75 करोड़ कमा पाई थी. 

Advertisement

बड़ी बात ये कि साउथ साइड की इस फिल्म से पहले कंगना की 7 बॉलीवुड फिल्में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर लताड़ी जा चुकी थीं. 2014 में आई तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद आई लव एनवाई, कट्टी बट्टी, रंगून, सिमरन, जजमेंटल है क्या, पंगा और थलाइवी के बाद आई धाकड़, सभी टिकट खिड़की पर ऑडियन्स द्वारा साइड की जा चुकी थीं. 

थलाइवी में कंगना रनौत

8 साल में 9 फिल्में हुईं फुस्स

बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया की रिपोर्ट को मानें तो, I love NY फिल्म 15 करोड़ के बजट में बनी थी, काफी बार टलते-टलते फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसने सिर्फ 2.5 करोड़ की कमाई की थी.

-कट्टी बट्टी फिल्म 34 करोड़ के बजट में बनी थी लेकिन अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी. इस फिल्म ने महज 33.9 करोड़ तक की ही कमाई थी.

-इसके बाद आई रंगून ने 40 करोड़ और सिमरन ने 29.20 करोड़ का कलेक्शन किया था.

-वहीं जजमेंटल ने 39.42 करोड़, पंगा ने 41.75 करोड़ और सबसे कम कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए धाकड़ ने महज 3.77 करोड़ की अर्निंग की थी. 

-हालांकि इस बीच सिर्फ 2019 में आई मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी फिल्म ही थी, जिसे दर्शकों ने थोड़ा प्यार दिया था, लेकिन हिट की लिस्ट में वो भी जगह नहीं बना पाई थी.

Advertisement

कोविड काल देश में तो हट गया, लेकिन कंगना के करियर पर जैसे अभी तक इसका साया मंडरा रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो, कंगना के करियर को साउथ की फिल्मों से काफी बूस्ट मिला है. तीन ही सही पर इन फिल्मों ने कंगना के करियर के ग्राफ को बढ़ाने में काफी मदद की है. ऐसे में चंद्रमुखी 2 से दर्शकों डराने को तैयार कंगना क्या जादू चला पाती हैं. वहीं एक्ट्रेस के खाते में इस वक्त दो और बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. इनमें से एक उनकी होम प्रोडक्शन एमरजेंसी है तो दूसरी तेजस है. तेजस में कंगना एयरफोर्स जवान बनी हैं, तो वहीं एमरजेंसी में इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. 

दर्शकों के साथ-साथ हमें भी इंतजार है कि क्या इस बार भी साउथ की फिल्म से कंगना का टैलेंट फिर से लोगों के बीच अपनी चमक बिखेर पाता है या नहीं?


 

Advertisement
Advertisement