
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म 'बेल बॉटम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस सहित बॉलीवुड के स्टार्स अक्षय के काम और उनकी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. अब कंगना रनौत ने भी फिल्म 'बेल बॉटम' को ब्लॉकबस्टर बता दिया है.
कंगना ने की बेल बॉटम की तारीफ
कंगना ने फिल्म 'बेल बॉटम' को देखने के बाद अक्षय कुमार के साथ-साथ फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की है. कगंना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की फोटो शेयर करते हुए कहा है, 'आज ही ब्लॉकबस्टर फिल्म बेल बॉटम को सिनेमाघरों में देखें. पूरी टीम को पहना कदम उठाने के लिए बधाई. आप अभी से विनर है.'

BellBottom Review: ट्विंकल खन्ना ने दिया बेलबॉटम का रिव्यू, अक्षय कुमार ने किया रिएक्ट
अजय और ट्विंकल ने भी किए पोस्ट
बता दें कि अजय देवगन और ट्विंकल खन्ना ने भी फिल्म बेल बॉटम की तारीफ की है. अजय देवगन ने अक्षय के अपनी फिल्म को थिएटर में रिलीज करने के फैसले को बहादुरी भरा बताया था. वहीं ट्विंकल खन्ना ने अक्षय संग फोटो शेयर कर लिखा था कि फिल्म बेल बॉटम एक मस्ट वॉच है.
बात करें फिल्म बेलबॉटम की तो इसमें अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में लारा दत्ता ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. उनके लुक को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी. बेल बॉटम की कहानी 80 के दशक में होने वाले विमानों की हाईजैकिंग पर आधारित है.