scorecardresearch
 

Kandahar Teaser: अली फजल की हॉलीवुड फिल्म का टीजर रिलीज, धुआंदार एक्शन देख फैंस हुए एक्साइटेड

अली की एक और हॉलीवुड फिल्म कंधार का टीजर रिलीज हो गया है. हालांकि टीजर में अली के कैरेक्टर को ज्यादा रिवील नहीं किया गया है, लेकिन फैंस एक्टर की कुछ झलकियों से ही एक्साइटेड हो गए हैं. कमेंट कर हर कोई ट्रेलर जल्दी रिलीज करने की मांग कर रहा है.

Advertisement
X
गेरार्ड बटलर, अली फजल
गेरार्ड बटलर, अली फजल

इंतजार खत्म! एक्टर अली फजल की हॉलीवुड फिल्म कंधार का टीजर रिलीज हो गया है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस टीजर को शेयर किया है. फिल्म में अली हॉलीवड एक्टर गेरार्ड बटलर के साथ दिखाई देंगे, जो CIA एजेंट टॉम हैरिस का रोल निभा रहे हैं. टीजर को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

कांधार का टीजर रिलीज

अली बॉलीवुड के उन बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो दर्शकों पर छाप छोड़ने वाले रोल्स को करना पसंद करते हैं. अली इन दिनों कंधार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर को शेयर करते हुए अली ने लिखा- 'इससे पहले कि मेरी विस्फोटक एक्शन से आप थ्रिल हो जाएं, देखें कंधार का धमाकेदार टीजर. आपको अंदाजा हो जाएगा कि क्या हिट होना है और क्या चूक सकता है. फिलहाल मैं तो यहां पहाड़ों में बाइक चला रहा हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

 

फैंस पर छाया अली का एक्शन

हालांकि अभी तक अली के कैरेक्टर को ज्यादा रिवील नहीं किया गया है. लेकिन अली की इस हॉलीवुड फिल्म का टीजर सभी को पसंद आ रहा है. टीजर से पता चलता है कि कैसे बटलर अफगानिस्तान के तनावग्रस्त इलाके में फंस जाते हैं. इसके बाद किसी तरह से अफगानियों के साथ तालमेल बैठाकर वहां से निकलने की कोशिश करते हैं. इस पूरे मिशन में अली भी एक्टर की मदद करते दिखाई देंगे. टीजर दमदार एक्शन से भरा हुआ है. जो बेहतरीन सिनेमैटिक फील भी दे रहा है. टीजर ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. फैंस कमेंट कर ट्रेलर जल्द रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. वहीं अली की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

कंधार फिल्म 26 मई को थियेटर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में एक्टर नाविद नेगाहबान भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस एक्शन फिल्म को अमेरिकी फिल्ममेकर रिक रोमन वॉ ने डायरेक्ट किया है, जो नेशनल चैम्पियन्स और ग्रीनलैंड जैसी फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं. 

अली फजल मिर्जापुर और फुकरे जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि हॉलीवुड से उनका पुराना नाता है. एक्टर ने कई अमेरिकन प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. इनमें विक्टोरिया-अब्दुल, दि अदर एंड ऑफ द लाइन और बॉलीवुड हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं. 

 

Advertisement
Advertisement