scorecardresearch
 

बॉलीवुड में चल रही मंदी? एक्ट्रेस कल्कि बोलीं- लोगों को निकाला जा रहा है...

एक्ट्रेस कल्कि केकलां का कहना है कि बॉलीवुड में इन दिनों मंदी का दौर चल रहा है. फिल्ममेकर्स पुरानी फिल्मों को री-रिलीज कर रहे हैं. छोटे एक्टर्स 2 साल से खाली बैठे हैं और पुराने लोगों को निकालकर नए लोगों को हायर किया जा रहा है.

Advertisement
X
कल्कि केकलां
कल्कि केकलां

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस कल्कि केकलां को हर कोई जानता है. उनका किरदार 'अदिति' लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. कल्कि बहुत कम फिल्मों का हिस्सा होती हैं, मगर वो सभी बड़े पर्दे पर दमदार साबित हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है.

बॉलीवुड में आई मंदी

कल्कि ने 'Aleena Dissects' के पॉडकास्ट में बॉलीवुड से जुड़ी एक ऐसी बात का जिक्र किया है जिसके बारे में आम पब्लिक नहीं जानती है. एक्ट्रेस ने बताया कि इंडस्ट्री में मंदी का दौर चल रहा है, जिसके कारण सारे काम रुके पड़े हैं. छोटे एक्टर्स को काम नहीं मिल रहा है और पुराने लोगों को निकालकर, नए लोगों को हायर किया जा रहा है.

कल्कि ने कहा, 'बॉलीवुड में मंदी चल रही है. क्या सबको इसके बारे में पता है? तभी तो सभी लोग पुरानी सभी फिल्में री-रिलीज कर रहे हैं. कंटेंट ही नहीं है. जो कंटेंट बना रहे हैं, वो चल नहीं रहा है. सबकुछ रुक चुका है. ये बात सभी जानते हैं, लेकिन डरे हुए हैं. किसी को पता नहीं कि क्या चल रहा है, क्या नहीं चल रहा है. कुछ पता नहीं चल रहा है, जिसके कारण सबकुछ रुका हुआ है.'

Advertisement

लोगों को निकालकर, नए लोग हो रहे हायर

कल्कि ने आगे ये भी कहा कि बॉलीवुड में इस समय हर कोई परेशानी से जूझ रहा है, फिर चाहे वो एक छोटा आदमी हो या कोई बड़ा प्रोड्यूसर. वो पुराने लोगों को निकालकर, नए लोगों की भर्ती कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'क्रिएटिव टीम्स को निकाल दिया है, उनकी जगह नए लोगों को हायर कर रहे हैं. उन्हें पता ही नहीं कि क्यों कुछ कंटेंट नहीं चल रहा. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा कि इंडस्ट्री में इस तरह की कोई परेशानी चल रही है.'

'ये परेशानी ऊपर से लेकर नीचे हर डिपार्टमेंट के साथ है. मैंने सभी से बात की है, करीब 7 फिल्में और करोडों रुपये मार्केट में फंसे हैं क्योंकि उन्हें फिल्म रिलीज करने के लिए एक प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है. जो छोटे एक्टर्स हैं वो कह रहे हैं कि हमारे पास 2 साल से काम नहीं है. अब कुछ बड़े एक्टर्स के पास भी अच्छा काम नहीं है.'

ऑडियंस का ध्यान कहीं गायब

कल्कि ने आगे बॉलीवुड में आई इस मंदी का कारण ऑडियंस के घटते ध्यान को भी बताया. उनका मानना है कि आज के समय में ऑडियंस एक पूरी फिल्म के दौरान बैठ नहीं पाती है. वो बीच-बीच में अपना फोन चलाते नजर आते हैं, जो फिल्मों की घटती पॉपुलैरिटी का एक और कारण हो सकता है. एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि बॉलीवुड इस मुश्किल से अपना रास्ता खुद निकाल लेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement