
क्रिसमस का दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए खास रहा. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने परिवार के साथ इस त्योहार को मनाया. ऐसे में काजोल भी पीछे रहने वाली कहां थीं. काजोल ने अपने बेटे युग और सास वीणा देवगन के साथ क्रिसमस को सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर काजोल ने अपने टैलेंट को भी फ्लॉन्ट किया.
काजोल ने शेयर की फोटो
काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने ग्यारह साल के बेटे युग के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में काजोल साड़ी पहने बैठी हैं और बेहद खूबसूरत लग रही है. साथ में बेटा युग है, जिसने लाल रंग का स्वेटर पहना हुआ है. फोटो के कैप्शन में काजोल लिखती हैं, "लड़के और स्वेटर दोनों को मैंने बनाया है...'' बेटे के अलावा काजोल ने अपनी सास वीणा देवगन के साथ भी फोटो शेयर की है.
रेड बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं Nysa Devgn, फोटो में दिखीं गॉर्जियस
काजोल को बुनाई से है प्यार
काजोल ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान बुनाई करना शुरू किया था. यही उनके व्यस्त रहने का जरिया था. काजोल अक्सर अपनी बुनी हुई चीजें शेयर करती हैं. काजोल ने इंस्टाग्राम पर फैंस से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी के लिए एक ड्रेस बुनी. वह अपनी इस आदत से काफी खुश भी हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, काजोल ने 'द कपिल शर्मा शो' में भी अपने बुनाई के प्रति प्यार के बारे में बात की थी. काजोल ने कहा, "मुझे अपने परिवार के लिए बुनाई करना पसंद है. खासकर crochet बुनना. मैंने अपने बच्चों न्यासा और युग के लिए उनके बचपन में कंबल और टी-शर्ट बनाई थी. मैंने अजय के लिए दो टी-शर्ट और अपनी बहन तनिषा के लिए एक लंबी जैकेट भी बनाई हुई है.'
काजोल से सलमान तक, अपने घर से इतने पैसे कमा रहे ये सेलेब्स, हर महीने हो रही लाखों की कमाई
काजोल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'त्रिभंग' में देखा गया था. पिछले साल वह पति अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म तान्हाजी में नजर आई थीं. इस फिल्म में काजोल ने उनकी पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके काम को सराहा गया था.