अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अपने फैशन सेंस और लुक्स की वजह से अकसर हेडलाइंस में बनी रहती हैं. बीते कुछ सालों में न्यासा में गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. 19 साल की न्यासा को देख कर लगता है कि वो जल्द ही मॉडलिंग या फिर फिल्मों में अपना लक आजमाने वाली हैं. न्यासा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिये कई बार उनकी फोटोज पर भी खूब बातें होती हैं.
ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस दिखीं न्यासा
न्यासा अभी स्टार नहीं बनी हैं, लेकिन फिर भी वो किसी स्टार से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया के जरिये वो कई लोगों को अपना फैन बना चुकी हैं. न्यासा के एक ऐसे ही फैन पेज पर उनकी तस्वीर शेयर की गई है. फोटो में वो ऑफ शोल्डर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहने दिख रही हैं. घर की बालकनी में खड़ी न्यासा तस्वीर में आसमान निहारती दिख रही हैं.
चाय पीते हुए Elli AvrRam ने शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले- ठंड लग जाएगी
रोशनी से जगमगाता शहर और न्यासा दोनों ही बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. बॉडीकॉन ड्रेस में न्यासा का किलर लुक है. न्यासा के गले में पड़े पेंडेंट ने उनकी स्मार्टनेस और बढ़ा दी है. एक फोटो से लोगों का दिल कैसे जीता है, ये जरा कोई न्यासा से सीखे. जिन्हें उनके फैंस अभी से इतना प्यार दे रहे हैं. सोचिये आगे चलकर क्या होगा.
Malaika Arora Lunck diet: मलाइका अरोड़ा के लंच में फ्राई फिश के साथ सांभर-राइस, देखकर किसे लगी भूख?
फ्लॉन्ट किया था टोन्ड फिगर
इससे पहले न्यासा ब्लैक आउटफिट में अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखीं थीं. यहां नोटिस करने वाली बात ये है कि वो अधिकतर तस्वीरों में ब्लैक आउटफिट में नजर आती हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें ब्लैक कलर कुछ ज्यादा ही पसंद है.
न्यासा की लाइफस्टाइल देख कर पता चलता है कि उन्हें फोटोज क्लिक कराना काफी पसंद है, लेकिन फोटोज के साथ-साथ उन्हें दोस्तों के साथ पार्टी करना भी अच्छा लगता है. यही वजह है कि वो अधिकतर दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई स्पॉट की जाती हैं.