scorecardresearch
 

34 साल से इंडस्ट्री में कायम अर्चना, कभी 100 रुपये के लिए किया था रोल 

अर्चना पूरन सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म जलवा से की थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह उनके हीरो थे. इसके बाद उन्होंने अग्निपथ, राजा हिंदुस्तानी और सौदागर जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि फिल्मों में आने से पहले अर्चना पूरन सिंह ने एड फिल्म में काम किया था, जिसके लिए उन्हें महज 100 रुपये मिले थे.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडी शो जज अर्चना पूरन सिंह को इंडस्ट्री में काम करते हुए 34 साल हो गए हैं. ग्लमैरस एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अर्चना पूरन सिंह को टीवी की धर्मेंद्र तक कहा जाता है और उनकी तुलना मजाक-मजाक में ही सही लेकिन मर्दों से की जाने लगी है. हालांकि अपने करियर के शुरूआती दिनों में कई बड़ी फिल्मों में काम किया था. 

अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए अर्चना को मिले 100 रुपये

अर्चना पूरन सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म जलवा से की थी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह उनके हीरो थे. इसके बाद उन्होंने अग्निपथ, राजा हिंदुस्तानी और सौदागर जैसी फिल्मों में काम किया. उनका बॉलीवुड करियर ठीकठाक रहा था और उन्होंने करण जौहर की कुछ कुछ होता है से लेकर बोल बच्चन, मोहब्बतें, कृष संग अन्य में भी काम किया हुआ है. हालांकि फिल्मों में आने से पहले अर्चना पूरन सिंह ने एड फिल्म में काम किया था, जिसके लिए उन्हें महज 100 रुपये मिले थे. इसी से जुड़ा एक किस्सा ही उन्होंने सुनाया था.  

द कपिल शर्मा शो में बतौर जज नजर आ रही अर्चना पूरन सिंह कई बार शो में अपने फिल्मी करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करती रही हैं. ऐसे में एक बार अर्चना ने अपनी पहली कमाई के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें एक एड फिल्म में काम करने के लिए 100 रुपये मिले थे और वह उनकी पहली कमाई थी. 

Advertisement

यह तब की बात है जब कपिल शर्मा ने अपने शो में मेहमानों से उनकी पहली सैलरी पर सवाल किया था. शो में उस समय एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह आए हुए थे और दोनों ने अपनी-अपनी पहली कमाई के बारे के बारे में बताया था. ऐसे में जब सवाल अर्चना के पास पहुंचा तो उन्होंने कहा, ''मुझे तो 100 रुपये मिले थे.'' ये सुनकर कपिल शर्मा हैरान हो गए थे. अर्चना ने बताया था कि ''मैंने एक एड फिल्म में ओमपुरी जी के साथ काम किया था. मेरा रोल बस साइड में खड़े रहने का था. लेकिन 10 साल बाद मैंने ओमपुरी के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था.'' 

 

Advertisement
Advertisement