scorecardresearch
 

एक्शन के चक्कर में John Abraham ने लगाई फ्लॉप फिल्मों की लाइन, Attack कर पाएगी 'अटैक'?

फिल्म अटैक (Attack) रिलीज हो गई है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक्शन मोड में नजर आएंगे. अटैक (Attack) के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना आसान नहीं होगा. बॉक्स ऑफिस पर पहले से RRR और द कश्मीर फाइल्स की सुनामी चल रही है. अटैक बॉक्स ऑफिस पर कितना 'अटैक' कर पाती है, ये देखने वाली बात होगी.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉन अब्राहम की अटैक कैसी लगी?
  • जॉन संग दिखीं रकुल-जैकलीन
  • एक्शन अवतार में दिखे जॉन

बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम (John Abraham) ने 'अटैक' कर दिया है. अरे अरे... इतना हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं है. जॉन अब्राहम ने कहीं और नहीं सिनेमाघरों में अटैक किया है. उनकी फिल्म अटैक (Attack) रिलीज हो गई है. इस फिल्म में फैंस को जॉन अब्राहम एक्शन मोड में नजर आएंगे. जॉन के इस अटैक में उनका साथ दिया है जैकलीन फर्नांडिज और रकुल प्रीत सिंह ने. मूवी को लेकर बज तो काफी बना हुआ है, अब ये सिनेमाघरों में कैसा परफॉर्म करती है, ये तो वक्त ही बताएगा. 

जॉन की मूवीज में एक्शन का ओवरडोज

वैसे जॉन अब्राहम (John Abraham) के करियर ग्राफ को देखें तो वे बैक टू बैक इन दिनों एक्शन फिल्मों में नजर आ रहे हैं. उनकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होने की भी बात कही जाती है. कभी जॉन सोलो एक्शन कर गदर मचाते हैं, तो कभी ट्रिपल रोल में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं. जॉन के एक्शन ओवरडोज को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. जॉन की पिछली दो एक्शन रिलीज मूवी फ्लॉप रही हैं. उनके एक्शन को लोग पचा नहीं पाए. फिल्म में जॉन को उनकी ओवरएक्टिंग पर भी लोगों ने निशाने पर लिया. ऐसे में सवाल ये है कि जॉन एक बार फिर एक्शन फॉर्म में लोगों को कितना एंटरटेन कर पाएंगे?

करीना के पिता Randhir Kapoor को है ये बीमारी, भतीजे Ranbir kapoor का शॉकिंग खुलासा
 

Advertisement

क्या फ्लॉप की हैट्रिक लगाएंगे जॉन?

अटैक (Attack) से पहले जॉन अब्राहम (John Abraham) मुंबई सागा में नजर आए थे. ये क्राइम एक्शन ड्रामा चर्चा में खूब आई लेकिन दर्शकों की भीड़ थियेटर तक नहीं ले जा सकी. फिल्म 19 मार्च 2021 को रिलीज हुई थी. तब कई जगह सिनेमाहॉल बंद थे. जिसकी वजह से फिल्म के बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचा. वैसे इस मूवी को क्रिटिक्स ने खास रिस्पॉन्स नहीं दिया था. मूवी ने वर्ल्डवाइड 22.29 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

इसके बाद साल 2021 में आई जॉन की सत्यमेव जयते 2. ये मूवी कमर्शियल फेलियर साबित हुई. जॉन ने एक नहीं बल्कि तीन रोल में एक्शन  कर लोगों का भेजा फ्राई कर दिया. मूवी बुरी तरह पिटी और जॉन अब्राहम का एक्शन भी. इन दोनों फिल्मों से पहले जॉन की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म पागलपंती रिलीज हुई थी. ये मूवी भी आयाराम गयाराम साबित हुई. मूवी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. जॉन की बैक टू बैक तीन फ्लॉप फिल्मों ने उनके स्टारडम पर असर डाला है.  ऐसे में अटैक बॉक्स ऑफिस पर कितना 'अटैक' कर पाती है, ये देखने वाली बात होगी.

4 बच्चों के पिता सैफ अली खान को Kareena Kapoor की चेतावनी, बोलीं- 60 साल में बच्चा नहीं...

RRR के सामने टिक पाएगी अटैक?

Advertisement

अटैक (Attack) के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना आसान नहीं होगा. बॉक्स ऑफिस पर पहले से RRR और द कश्मीर फाइल्स की सुनामी चल रही है. इन दो ब्लॉकबस्टर मूवीज के सामने जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म का टिकना बड़ी चुनौती होगी. वर्ड माउथ जॉन का फिल्म का भविष्य तय करने में अहम रोल होगा.

जॉन अब्राहम को उनकी अटैक के लिए गुडलक!


 

Advertisement
Advertisement