सब टीवी का सीरियल 'जीजा जी छत पर कोई है' दर्शकों को लुभाने की हर मुमकिन कोशिश में लगा है, हॉरर और कॉमेडी के इस कॉकटेल वाले सीरियल में हंसते-हंसते अचानक हॉरर का जब तड़का लगता है तो दर्शकों के मन में वो डर भी पैदा होता है जिसका अपना मजा है. टीवी शो का प्रसारण 8 मार्च से शुरू हो गया है. आपको बता दें कि सीरियल 'जीजाजी छत पर कोई है', SAB TV के ही सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' का सीजन 2 है. हांलाकि इस सीजन में सीरियल की कहानी काफी बदल गई है.
सीरियल में बिजली देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुचेता खन्ना ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस सीरियल के सीजन 2 का हिस्सा बनी. उन्होंने कहा, "सीरियल लापतागंज करने के बाद से मेरी इमेज एक गांव-देहात वाली औरत की बन गई थी और मुझे जितने भी रोल ऑफर होते थे उसी तरह के होते थे."
उन्होंने कहा, "पिछले किरदार की तुलना में मेरा ये वाला किरदार काफी अलग है. सीरियल में मेरा नाम बिजली देवी है. जिसकी इंग्लिश अच्छी नहीं है लेकिन उसे इंग्लिश बोलना काफी पसंद है. उसे अपने पति से कोई उम्मीद नहीं है लेकिन बेटे से उसे काफी उम्मीदें हैं." सीरियल में कॉमेडी और हॉरर के कॉकटेल पर बात करते हुए सुचेता कहती हैं कि इंसान के जीवन में 9 रस होते हैं पर उसमें से 2 रस हास्य रस और भय रस दोनों को अगर मिला दो तो बड़ा ही मजेदार मेल तैयार हो जाता है. तो उसी को ध्यान में रखकर इस शो को हॉरर-कॉमेडी शो बनाया गया है.
अंगूरी भाभी के लिए पहली पसंद थीं सुचेता
सुचेता ने बताया कि ये सच है कि सुपरहिट सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ में जब अंगूरी भाभी के किरदार के लिए कलाकार ढूंढे जा रहे थे तो मैं ही उनकी पहली पसंद थी और मुझे उस किरदार के लिए अप्रोच भी किया गया था. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि आखिरी निर्णय तो चैनल का ही होता है पर शिंवागी अत्रे भी काफी अच्छा काम कर रही है, हां मुझे एक चीज की काफी खुशी है कि मुझे बिनायफर कोहली मैम के साथ दो बार काम करने का मौका मिला. मैंने उनके लिए पहले सीरियल ‘Excuse Me Maadam’ में काम किया और अब दोबारा इस सीरियल में उनके प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हूं.