हर इंसान का सपना होता है कि उसका एक घर हो. हर इंसान अपनी कमाई से खुद का घर खरीदना चाहता है और ये महेंगाई के इस दौर में इतना आसान भी नहीं. मगर टीवी की दुनिया की कटरीना कैफ कहे जाने वाली जैस्मिन भसीन ने अब नया घर खरीद लिया है. वे ये उप्लब्धि पाकर काफी खुश हैं. नए साल पर जैस्मिन के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जैस्मिन भसीन ने इस बात को लेकर खुशी जारी की और अपने इमोशन्स व्यक्त किए.
अभी तो शुरुआत है
जैस्मिन भसीन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि- आज से कुछ 10-12 साल पहले जब मैं मुंबई आई थी उस दौरान मेरे पास रहने के लिए घर नहीं था. मैरा सपना था कि मेरा अपना खुद का एक घर हो, प्यार हो और लाइफ स्कोरिटी हो. इसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की और इसे हासिल किया. ये मेरे नए सफर की शुरुआत है. अब मुझे लगता है कि प्रोफेशनल फ्रंट पर बड़ी अचीवमेंट के लिए मुझे और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी है.
जैस्मिन भसीन एक्टर अली गोनी संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को बिग बॉस 14 में काफी पसंद किया गया था. सोशल मीडिया पर भी इस पावर कपल की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. अली भी अपनी गर्लफ्रेंड की इस एचीवमेंट से फूले नहीं समा रहे हैं. अली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- मुझे तुमपर गर्व है. इस नए घर के लिए ढेर सारी बधाई मेरी जान. मुझे पता है कि इसके लिए तुमने कितनी मेहनत की है.
टीवी के 'महादेव' Mohit Raina ने की सीक्रेट वेडिंग, न्यू ईयर पर फैंस को किया सरप्राइज
सिर्फ जैस्मिन का ही नहीं है ये घर
मगर अली और जैस्मिन की बॉन्डिंग ऐसे ही इतनी स्ट्रॉन्ग नहीं है. अली के इस मैसेज पर जैस्मिन का कमेंट आपका दिल जीत लेगा. जैस्मिन ने अली के इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा- 'हमारा घर.' बता दें कि कपल की बॉन्डिंग बढ़ते वक्त के साथ गहराती जा रही है. शायर साल 2022 में कपल को लेकर फैंस को कोई खुशखबरी सुनने को मिले. हालांकि अभी तो ऐसा प्रतीत होता नजर नहीं आ रहा है. कपल पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस बनाए हुए हैं और अपने रिश्ते को धीमी आंच पर पका रहे हैं.