एक्ट्रेस नुसरत भरूचा फिल्म 'जनहित में जारी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनका रोल काफी डिफरेंट और टैबू ब्रेकिंग होने वाला है. नुसरत फिल्म जनहित में जारी में एक कंडोम सेल्स एग्जीक्यूटिव का रोल प्ले करने वाली हैं. अब फिल्ममेकर राज शांडिल्य ने इस बारे में बात की.
कैसा होगा फिल्म में नुसरत का रोल?
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर राज शांडिल्य ने कहा- नुसरत का कैरेक्टर स्मॉल टाउन गर्ल का है. वो पढ़ी लिखी प्रोग्रेसिव वुमेन हैं और जॉब ढूंढ़ रही हैं. उन्हें कंडोम मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में सेल्स और प्रमोशन एग्जीक्यूटिव की जॉब मिलेगी. फिल्म में नुसरत मेडिकल स्टोर्स पर कंडोम बेचने के काम करेंगी. इसी के साथ इलाके के अलग-अलग जगहों में प्रमोशन भी चलाती नजर आएंगी. फिल्म में ये भी दिखाया जाएगा कि प्रोफेशनल लाइफ की वजह से उनकी पर्सनल लाइफ में भी क्या असर पड़ेगा.
आंध्र प्रदेश के पूर्व CM का पोता है ये एक्टर, आलिया भट्ट संग आएगा नजर
इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और रवि किशन भी इंटरेस्टिंग रोल्स में नजर आएंगे. फिल्म 25 अप्रैल से फ्लोर पर जाने वाली थी लेकिन महामारी के कारण इसे आगे के लिए बढ़ा दिया गया है. अब अगर सिचुएशन ठीक हुई थी तो अगस्त महीने से शूटिंग शूरू होगी. राज ने इस बारे में कहा- हम लोग चंदेरी और भोपाल में शूट करने का प्लान कर रहे हैं. इसी लिए नुसरत लोकल लैंग्वेज भी सीख रही हैं.
गौतम गुलाटी को कैसे मिली फिल्म राधे में गिरगिट की भूमिका, सुनें उन्हीं की जुबानी
मालूम हो कि बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए नुसरत ने अपने कैरेक्ट के बारे में कहा था- 'जब कोई कहानी या कैरेक्टर मुझे आकर्षित करता है, तो मेरे अंदर का एक्टर उसे कमर्शियल या नॉन कमर्शियल की बकेट में नहीं डालता है. ये एक चैलेंजिंग कैरेक्टर करने का लालच है जो मुझे एक फिल्म की ओर आकर्षित करता है.'