scorecardresearch
 

Jalsa Teaser: सस्पेंस से भरी होगी Vidya Balan की फिल्म, दिलचस्प है पहला लुक

Jalsa Teaser: फिल्म जलसा के टीजर में एक एक्सीडेंट होते दिखाया गया है. विद्या बालन और शेफाली शाह इस टीजर में पैनिक करतीं और परेशान होती नजर आ रही हैं. उनके साथ फिल्म में एक्टर इकबाल खान भी हैं. टीजर से देखकर साफ है ये फिल्म किसी बड़े मुद्दे के बारे में होने वाली है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलसा का टीजर रिलीज
  • विद्या बालन की है फिल्म
  • सस्पेंस से भरी होगी फिल्म

विद्या बालन और शेफाली शाह की थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘जलसा’ का टीजर रिलीज हो गया है. ये टीजर सस्पेंस से भरा हुआ है. जलसा का टीजर दर्शकों को उस दुनिया में ले जाता है जो रोमांच से भरा है. हमें इस बेहद आकर्षक और मनोरम कहानी में आगे जो होने वाला है, उसकी एक झलक देता है. बढ़िया अभिनय और स्टोरीलाइन से भरपूर, थ्रिलर ड्रामा ‘जलसा’ आपको जोड़े रखने का वादा करता है. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म जलसा के टीजर में एक एक्सीडेंट होते दिखाया गया है. विद्या बालन और शेफाली शाह इस टीजर में पैनिक करतीं और परेशान होती नजर आ रही हैं. उनके साथ फिल्म में एक्टर इकबाल खान भी हैं. टीजर से देखकर साफ है ये फिल्म किसी बड़े मुद्दे के बारे में होने वाली है. साथ ही विद्या का लुक ही बता रहा है कि वह एक और दमदार परफॉरमेंस देती नजर आएंगी. फिल्म जलसा का ग्लोबल प्रीमियर 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत और दुनियाभर के 240 देशों में होगा.


 

फिल्म जलसा का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है. भूषण कुमार,कृष्ण कुमार (टी-सीरीज), विक्रम मल्होत्रा, शिखा शर्मा (अबुदंतिया एंटरटेनमेंट) और सुरेश त्रिवेणी ने इसे मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म में विद्या बालन, शेफाली शाह, मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव, शफीन पटेल, और सूर्या कसीभटला जैसे बढ़िया कलाकार नजर आने वाले हैं.

Advertisement

Tiger 3: 2023 ईद पर आ रहा है टाइगर, सलमान-कटरीना ने शेयर किया फर्स्ट लुक

विद्या बालन को इससे पहले फिल्म शेरनी में देखा गया था. इस फिल्म में विद्या ने एक फारेस्ट अफसर का रोल निभाया था. ये फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी और इसे काफी पसंद भी किया गया था. जलसा के अलावा विद्या के पास एक और बढ़िया प्रोजेक्ट है, लेकिन इसकी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.

 

Advertisement
Advertisement