scorecardresearch
 

ये एक्ट्रेस है ईशान खट्टर की फेवरेट योग पार्टनर, अफेयर की थी चर्चा

फैन के सवाल पर ईशान ने अनन्या पांडे की चाइल्डहुड फोटो शेयर कर उन्हें अपनी फेवरेट योग पार्टनर बताया है. ईशान ने अनन्या का नाम लिए बिना फोटो पर लिखा 'ये छोटी Elf'.

Advertisement
X
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खाली पीली में नजर आए थे ईशान-अनन्या
  • अनन्या संग डेट‍िंंग की थी चर्चा, वायरल था वेकेशन वीड‍ियो
  • कटरीना कैफ के साथ फोन बूथ में आएंगे नजर

एक्टर ईशान खट्टर सोशल मीड‍िया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. वे अक्सर इसके जर‍िए फैंस के साथ भी रुबरू भी होते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था. इसमें ईशान ने फैंस के कई सवालों का मजेदार जवाब दिया. सेशन में एक फैन ने ईशान से उनके फेवरेट योग पार्टनर का नाम पूछा. इसपर ईशान ने अपनी खाली-पीली फिल्म की को-स्टार का नाम लिया.  

फैन के सवाल पर ईशान ने अनन्या पांडे की चाइल्डहुड फोटो शेयर कर उन्हें अपनी फेवरेट योग पार्टनर बताया है. ईशान ने अनन्या का नाम लिए बिना फोटो पर लिखा 'ये छोटी Elf'. साथ ही अनन्या की टांग खींचते हुए लिखा 'Paid promotion by @ananyapanday'. मालूम हो कि ईशान फिटनेस के प्रति बेहद सजग हैं. लॉकडाउन में उन्होंने भाई शाह‍िद कपूर और भाभी मीरा कपूर के साथ काफी वर्कआउट सेशंस किए हैं. मीरा ईशान और शाह‍िद संग कई दफा अपने वर्कआउट की फोटोज शेयर कर चुकी हैं.  

अनन्या संग अफेयर की थी चर्चा 

ईशान और अनन्या पांडे अफेयर को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. रिपोर्ट्स थे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की वेकेशन वीड‍ियो वायरल हुई थी जिसके बाद उनकी डेट‍िंग की खबर फैली थी. दरअसल, ईशान ने न्यू ईयर पर एक मोंटाज वीड‍ियो शेयर किया था. 'नया साल, नई एनर्जी...मेरे पहले प्रॉपर हॉलीडे से एक मोंटाज काट लें.' साथ ही बताया कि अनन्या पांडे ने उन्हें इसकी वीड‍ियोग्राफी में मदद की है. वीड‍ियो में अनन्या पांडे की भी झलक दिखाई दी थी. 

Advertisement

कटरीना कैफ से मिलने पहुंचे विक्की कौशल, देर रात को बिल्डिंग से निकलते हुए दिखे

ईशान खट्टर इंस्टा स्टोरी

खतरों के खिलाड़ी 11: श्वेता तिवारी के 'गुरुजी' बने अर्जुन बिजलानी, सिखाया क्रेजी डांस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

ये है ईशान की आने वाली फिल्म 

दोनों सेलेब्स खाली पीली फिल्म में साथ नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अनन्या पांडे की एक्ट‍िंग भी सराही गई थी. अब ईशान की अपकमिंग फिल्म फोन बूथ है. इसमें वे कटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी संग नजर आएंगे.  

 

Advertisement
Advertisement