इरफान खान के बेटे बाबिल खान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'Qala' का पहला शेड्यूल पूरा हुआ है. बाबिल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. अब फिल्म से बाबिल और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का फर्स्ट लुक सामने आया है. बाबिल ने भी फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में फिल्म की कास्ट एंड क्रू शूटिंग करती नजर आ रही है.
मां के प्यार के लिए तरसती बेटी की कहानी
टीजर में सभी बर्फ से ढकी लोकेशन में शूटिंग करते देखे जा सकते हैं. अन्विता दत्त की डायरेक्टोरियल डेब्यू में बाबिल खान, तृप्ति डिमरी, स्वास्तिका मुखर्जी नजर आने वाले हैं. फिल्म एक बेटी की कहानी है जो अपनी मां के प्यार के लिए तरसती है. फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, पर टीजर को देख फैंस अभी से फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
फिल्म के पहले शेड्यूल की ऐसे दी थी खबर
इससे पहले बाबिल ने फिल्म के पहले शेड्यूल के खत्म होने की खबर शेयर कर सभी को चौंका दिया था. दरअसल, अब तक बाबिल के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरें आ रही थी, इसके बाद अचानक बाबिल द्वारा शेयर इस रैप-अप शेड्यूल की खबर ने फैंस में उत्साह भर दिया.
बाबिल ने दोस्त संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, ''मैंने अपने पहले शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है. इसमें मेरी बचपन की दोस्त भी है. इसमें मेरी बचपन की दोस्त भी है. इस प्रोसेस में मैंने सीखा कि अपनी अहमियत को याद रखना बेहद जरूरी है. आप एक कहानी का हिस्सा हैं और कहानी हमेशा आपसे बड़ी होगी (भले ही आप एक्टर हों या ना हों). आपका दिन शुभ रहे.''
फिल्म से अनुष्का शर्मा का कनेक्शन
बता दें फिल्म कला का प्रोडक्शन अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत किया जा रहा है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी. तृप्ति डिमरी ने भी इस फिल्म से जुड़े अपडेट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया. तृप्ति डिमरी का अनुष्का के साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट है. इससे पहले वे नेटफ्लिक्स फिल्म बुलबुल में नजर आई थीं.