7 जनवरी को इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर सभी फैंस अपने फेवरेट एक्टर को काफी मिस कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तो इरफान को उनकी वाइफ सुतापा सिकदर और उनके बेटे बाबिल मिस करते हैं. सुतापा ने इरफान को याद करते हुए बताया था कि मौत से ठीक पहले उन्होंने इरफान खान को कुछ गाने सुनाए थे.
अंतिम वक्त में वाइफ से गाने सुनते थे इरफान
इरफान खान और सुतापा की प्रेम कहानी काफी फिल्मी मानी जाती है. साधारण से इस कपल का प्यार बेहद आसाधारण था. तभी तो इरफान खान अपने अंतिम समय में अपने प्यार के पास थे और उनसे प्यार भरे गाने सुना करते थे. ये किस्सा भी दोनों की लव स्टोरी की तरह आपको फिल्मी लग सकता है मगर ये एक सच है. पिछले साल सुतापा ने इस किस्से के बारे में बात करते हुए अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने इस इंसिडेंट के बारे में बताया था जो इरफान के अंतिम समय के खास पलों में से एक था.
सुतापा ने बताया था कि- इरफान की डेथ के एक दिन पहले उनके लिए उन्होंने और कुछ खास दोस्तों ने इरफान के कुछ फेवरेट सॉन्ग्स गाए थे. इरफान उस समय अनकॉन्सियस थे मगर उनकी आंखों से आंसू बह रहा था. इरफान के फेवरेट गानों में उमराव जान फिल्म का गाना झूला किन्ने डाला रे, वो कौन थी फिल्म का सॉन्ग लग जा गले और फरीदा खानम का पॉपुलर सॉन्ग आज जाने की जिद ना करो शामिल है. वे ये गाने अपने अजीज लोगों से सुनते थे और इमोशनल हो जाते थे. इसके अलावा वे कुछ रवींद्र संगीत सुनना भी पसंद करते थे.
Bipasha Basu Birthday: कोरोना ने खराब किया बिपाशा बसु का मूड, कैंसल हुआ बर्थडे प्लान
यादों में एक्टर इरफान खान
इरफान खान भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी फैमिली एक्टर के सभी फैंस को एक्टर की खास यादों के साथ जोड़ कर रखती है. इरफान के बेटे बाबिल अब खुद फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. वे अपने पिता के काफी करीब थे और उनके निधन के बाद बुरी तरह से टूट गए थे. वे फैंस संग अपने पिता से जुड़ी यादें और तस्वीरें वक्त-वक्त पर शेयर करते रहते हैं. वहीं सुतापा भी इरफान संग बिताए गए सुखद पलों की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर करती हैं.