scorecardresearch
 

तारिणी: पर्दे पर पहली बार दिखेगी जांबाज 6 महिला ऑफिसर्स की कहानी

मेक इन इंडिया के तहत बने इस तारिणी नौका में सवार होकर इन 6 महिला अफसरों ने इस साहसिक अभियान को अंजाम दिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अभियान को खूब सराहा. इन्हीं 6 महिला नेवी अफसरों पर आधारित तारिणी फिल्म का निर्माण शीघ्र ही आरम्भ होने जा रहा है.

Advertisement
X
आरुषि निशांक
आरुषि निशांक

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिमश्री फिल्म और टी- सीरिज ने साथ में मिलकर आगामी प्रोजेक्ट तारिणी की घोषणा की. तारिणी दुनिया के सामुद्रिक सफर पर निकलीं पहली, नेवी की 6 जांबाज महिला अफसरों पर आधारित एक फिल्म है. बता दें कि 19 सितंबर 2017 में वर्तिका जोशी, प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस विजया, एश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौ सेना की सेलिंग नौका INSV तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था और 19 मई, 2018 को वे 21,600 नॉटकिल माइल्स की दूरी तय करके वापस आई थीं. 

इस अभियान में लगभग 254 दिनों का समय लगा और इसी के साथ ही इन 6 नेवी महिला अफसरों ने अपने नाम को इतिहास के पन्नों में भी दर्ज करा लिया. 21 मई, 2018 को वे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पोलैंड और साउथ अफ्रीका होते हुए गोवा पहुंचीं.

मेक इन इंडिया के तहत बने इस तारिणी नौका में सवार होकर इन 6 महिला अफसरों ने इस साहसिक अभियान को अंजाम दिया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अभियान को खूब सराहा. इन्हीं 6 महिला नेवी अफसरों पर आधारित तारिणी फिल्म का निर्माण शीघ्र ही आरम्भ होने जा रहा है. जिसकी घोषणा हिमश्री फिल्म और टी-सीरिज ने मिलकर 8 मार्च, 2021 को विश्व महिला दिवस के मौके पर की. इस फिल्म के निर्देशक व कलाकारों की घोषणा बाद में की जाएगी. प्रसिद्ध फिल्म लेखक प्रसून जोशी ने तारिणी फिल्म के लेखक और टीम की मेंटरिंग की है. 

Advertisement

 

सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना आरुषि निशंक तारिणी फिल्म से अपना पहला डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा आरुषि निशंक नारी सशक्तिकरण, सामाजिक क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय हैं. आरुषि निशंक स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका भी हैं.

 

कोरोना काल में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा 

कोरोना काल में आत्मनिर्भरता से प्रेरित होकर आरुषि हजारों महिलाओं को सुई-धागा से खादी और सूती के मास्क बनाने के लिए प्रशिक्षण और समर्थन दे रही हैं. इस कोरोना काल में आरुषि निशंक द्वारा खादी और सूती का मास्क सेना के जवानों, पुलिस और कोविड-वॉरियर्स को मुफ्त में वितरित किया गया. आरुषि निशंक हिमश्री फिल्म की प्रोपराइटर हैं. हिमश्री इस क्षेत्र में अनेक फिल्म प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही हैं.


 

Advertisement
Advertisement