scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की आवाज में वंंदेेमातरम सॉन्ग, सुनकर दिशा पाटनी हुईं इम्प्रेस

टाइगर श्रॉफ ने अपना सिंगिंग डेब्यू कर दिया है. उन्होंने शानदार गाना गाया है और इसका वीडियो अब आ गया है. काफी समय से फैंस टाइगर के इस देशभक्ति सॉन्ग का इंतजार कर रहे थे. उनके गाने पर दिशा पाटनी ने भी कमेंट किया है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आ गया टाइगर श्रॉफ का गाना
  • वन्देमातरम गाने से टाइगर ने किया डेब्यू
  • स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आया गाना

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के टैलेंट से तो दुनिया वाकिफ है. एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक एक्टर ने अपने हर एक अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया है. अब एक्टर ने एक और फील्ड में अपना डेब्यू कर लिया है. एक्टर टाइगर श्रॉफ अब सिंगर भी बन गए हैं. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक गाना देश को समर्पित किया है. टाइगर का गाना वन्दे मातरम अब रिलीज हो गया है. 

टाइगर का सिंगिंग डेब्यू

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपने डेब्यू सॉन्ग का वीडियो शेयर किया है. इसे कुछ समय में ही काफी व्यूज मिल चुके हैं और गाना काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. वीडियो में वे डांस भी कर रहे हैं और देश के तिरंगे को सलाम करते नजर आ रहे हैं. गाना वेल कोरियोग्रॉफ्ड है और मन में देश भक्ति की भावना जगा रहा है.

या देखें वीडियो

देशवासियों को डेडिकेटेड सॉन्ग 

टाइगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ये गाना हमारे महान देश और देश के निवासियों को डेडिकेट कर रहा हूं. इस गाने के पीछे की दर्नी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. मैं आप सभी के सामने अपना पहला हिंदी सॉन्ग शेयर कर रहा हूं. ये मेरे दिल के बेहद करीब है और हमेशा मेरे नजदीक रहेगा.

Advertisement

पति संग मालदीव वेकेशन पर निकलीं सना खान, एयरपोर्ट पर अदा की नमाज, वीडियो

दिशा ने किया कमेंट

बता दें कि फैंस तो टाइगर की आवाज के दीवाने नजर आ ही रहे हैं साथ ही टाइगर की खास दोस्त दिशा पाटनी भी इस सॉन्ग से बहुत खुश हैं और उन्होंने तो टाइगर की तारीफ भी की है. उन्होंने कमेंट में हॉर्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा- क्या खूबसूरत आवाज है! आपने तो कमाल कर दिया. 

दिशा ने किया कमेंट
दिशा ने किया कमेंट

फैंस टाइगर की आवाज से खुश

टाइगर श्रॉफ की बात करें तो एक्टर अब एक शानदार डांसर के साथ ही एक सिंगर भी बन गए हैं. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और जरूर ही वे भविष्य में अपने फेवरेट स्टार की आवाज में और भी गाने सुनना पसंद करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement