scorecardresearch
 

Hum Do Hamare Baarah: पोस्टर में मुस्लिम समुदाय को किया गया टारगेट? जनसंख्या विस्फोट पर बनी फिल्म के पोस्टर पर विवाद, डायरेक्टर ने दी सफाई

Hum Do Hamare Baarah Poster Controversy: हम दो हमारे बारह फिल्म के पोस्टर पर बवाल हो रहा है. पोस्टर सामने आने के बाद कई लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं और डायरेक्टर से इस फिल्म को बनाने के पीछे का कारण पूछ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.  

Advertisement
X
हम दो हमारे बारह का पोस्टर
हम दो हमारे बारह का पोस्टर

फिल्म 'हम दो हमारे बारह' रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. फिल्म के पोस्टर पर बवाल हो रहा है. फिल्म का सब्जेक्ट मुस्लिम समुदाय की बढ़ती आबादी से जुड़ा बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि डायरेक्टर ने फिल्म के जरिए मुस्लिम समुदाय को लोगों को टारगेट किया है. पोस्टर पर हो रहे विवाद पर अब खुद फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा और लीड एक्टर अन्नू कपूर ने सफाई दी है. 

क्या किसी एक समुदाय को किया गया टारगेट?

हम दो हमारे बारह के पोस्टर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें किसी एक समुदाय को दिखाते हुए उन्हें देश की बढ़ रही आबादी का कारण बताया गया है. पोस्टर में एक मुस्लिम महिला बुर्का पहने दिख रही है. उसकी गोद में छोटा बच्चा है और वो प्रेग्नेंट भी है. पोस्टर में टोपी लगाया हुआ शख्स भी देखा जा सकता है. पोस्टर पर बड़े अक्षरों में फिल्म का नाम 'हम दो हमारे बारह' के साथ लिखा है- जल्दी ही चीन को पीछे छोड़ देंगे. 

पोस्टर सामने आने के बाद कई लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं और डायरेक्टर से इस फिल्म को बनाने के पीछे का कारण पूछ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.  

 

 

Advertisement

पोस्टर विवाद पर डायरेक्टर ने क्या कहा?

फिल्म के डायरेक्टर ने ईटाइम्स संग बातचीत में अपनी फिल्म के पोस्टर पर सफाई दी है. उन्होंने कहा- हमारी फिल्म 'हम दो हमारे बारह' का पोस्टर बिल्कुल भी विवादित नहीं है. इसे सही नजरिए के साथ देखना चाहिए. हम यकीन दिलाते हैं कि इस फिल्म के जरिए हम किसी भी समुदाय को टारगेट नहीं कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि लोग जब मौजूदा समय के सबसे अहम मुद्दे पर बनी फिल्म को देखेंगे, तो उन्हें बहुत खुशी होगी. ये फिल्म बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर बेस्ड है. हम इस फिल्म के जरिए किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे. न ही हम इस फिल्म में किसी के प्रति बायस्ड हैं. 

डायरेक्टर ने आगे कहा- कोई भी क्रिएटिव इंसान ऐसी फिल्म बनाने को लेकर एक्साइटेड रहेगा. आज भले ही एक समुदाय के लोग ये सोच रहे हैं कि हमारी फिल्म में उन्हें टारगेट किया जा रहा है. अगर हम किसी दूसरे समुदाय को दिखाकर फिल्म बनाते तो तब भी यही कहा जाता. 

डायरेक्टर ने आगे कहा- मेरा मानना है कि अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने के लिए सिनेमा सबसे बेस्ट माध्यम है. मेरी लोगों से अपील है कि वो इस बात का मुद्दा न बनाएं. जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर मामला है. ये हमारे देश को बर्बाद कर रहा है. हम इस बारे में जब तक नहीं सोचेंगे तो देश भी उस हिसाब से आगे नहीं बढ़ पाएगा. मेरी लोगों से अपील है कि फिल्म और पोस्टर को अच्छी नजर से देखिए. 

Advertisement

फिल्म के एक्टर अन्नू कपूर ने क्या कहा?

'हम दो हमारे बारह' के लीड एक्टर अन्नू कपूर ने भी पोस्टर पर हो रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में अन्नू कपूर ने कहा- किताब का कवर देखकर ही ये फैसला मत कीजिए कि अंदर क्या लिखा है. पहले फिल्म को देखिएगा और फिर समझने की कोशिश करिएगा कि मेकर्स ने इस फिल्म के माध्यम से क्या बनाने और समझाने की कोशिश की है. 

Vijaya Deverakonda ने ग्रेजुएट चायवाली की चाय से शुरू किया दिन, पटना में प्रमोट की 'लाइगर'

Advertisement
Advertisement