scorecardresearch
 

एक्स वाइफ सुजैन खान और बच्चों संग ऋतिक रोशन की ट्रिप, शेयर की फोटो

ऋतिक रोशन ने बच्चों और एक्स वाइफ संग एक ट्रिप की फोटो शेयर शेर की है. फोटो में उनके साथ एक्टर जायद खान (सुजैन खान के भाई) और उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ट्रिप पर ऋतिक रोशन
ट्रिप पर ऋतिक रोशन

एक्टर ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन खान संग अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों अपने बच्चों के लिए एक साथ खड़े रहते हैं. अब ऋतिक रोशन ने बच्चों और एक्स वाइफ संग एक ट्रिप की फोटो शेयर शेर की है. फोटो में उनके साथ एक्टर जायद खान (सुजैन खान के भाई) और उनके बच्चे भी नजर आ रहे हैं. फोटो में सभी पहाड़ों पर पोज देते दिख रहे हैं. सभी लोग काफी खुश और एक्साइटेड दिख रहे हैं. 

ऋतिक ने फोटो शेयर कर लिखा ये
ऋतिक ने लिखा- असमान सतहों पर चलने को लेकर कुछ तो है. अब वो क्या है वो मुझे नहीं पता. लेकिन ये मेरे दिल को खुश कर देता है.#keepexploring #staycurious #adventurers #exploreeverything.


देखें: आजतक LIVE TV  
 

लॉकडाउन में साथ रहे थे ऋतिक और सुजैन
बता दें कि लॉकडाउन में ऋतिक रोशन और सुजैन खान साथ रहे थे. दरअसल, लॉकडाउन होने की वजह से उनके बच्चों को किसी एक पेरेंट के पास रहना पड़ता और ऋतिक-सुजैन बच्चों को किसी भी एक पेरेंट से दूर नहीं रखना चाहते थे. इसलिए सुजैन खान कुछ दिनों के लिए ऋतिक के घर रहने आई थीं. ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की थी. 

वर्क फ्रंट पर ऋतिक रोशन कृष 4 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है. इसी बीच खबरें हैं कि ऋतिक कृष 4 में हीरो और विलेन दोनों ही किरदार निभाते दिखेंगे.  वो फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे. हालांकि, फिल्म को लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement